Flipkart Sale का आखिरी दिन, मिस ना करें ये ऑफर्स 

17 July 2025

Credit: PTI

Flipkart GOAT Sale खत्म होने वाली है. 12 जुलाई से शुरू हुई Flipkart Sale का आज यानी 17 जुलाई आखिरी दिन है. 

सेल का आखिरी दिन 

Credit: Unsplash

इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. अगर आप नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं.

उठा सकते हैं सेल का फायदा 

Credit: PTI

Flipkart Sale में भारतीय ब्रांड Ai+ के फोन्स सेल पर आए हैं. आप Pluse को 4,499 रुपये और Nova 5G को 7,499 रुपये में खरीद सकते हैं. 

हाल में लॉन्च हुआ है ये फोन 

Credit: Unsplash

इसके अलावा आप Motorola G85 को 15 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. जबकि Realme P3 5G को आप भी 15 हजार रुपये में खरीद पाएंगे.

15 हजार रुपये में ये हैं ऑप्शन

Credit: Getty Image

दमदार फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Samsung Galaxy S24 FE को आप डिस्काउंट के बाद 35,999 रुपये में खरीद सकते हैं. 

सस्ते में मिलेगा फ्लैगशिप फोन 

Credit: Getty Image

इसके अलावा आप Google Pixel 8a को 30 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. सभी ऑफर्स के बाद ये फोन 29,999 रुपये में मिलेगा. 

Pixel 8a पर ऑफर 

Credit: ITG

अगर आपका बजट है, तो आप Vivo T4 Lite 5G को खरीद सकते हैं. ये फोन डिस्काउंट के बाद 9,729 रुपये में मिलेगा. 

वीवो का सस्ता फोन 

Credit: Unsplash

वहीं POCO F7 5G को आप सेल से 29,999 रुपये में खरीद सकते हैं. ये स्मार्टफोन 7550mAh की बैटरी और Snapdragon 8s Gen 4 प्रोसेसर पर काम करता है.

फ्लैगशिप किलर परफॉर्मेंस 

Credit: Unsplash

हालांकि, सेल में iPhone 16 या दूसरे किसी वेरिएंट पर खास ऑफर नहीं मिल रहा है. iPhone खरीदने के लिए आपको कुछ दिनों का इंतजार करना होगा.

इनके लिए करना होगा इंतजार 

Credit: Unsplash