iPhone 16 पर बंपर ऑफर, Flipkart Sale में इतनी रह गई है कीमत 

11 July 2025

Photo: ITG

Apple iPhone 16 को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आपको एक खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं. 

iPhone 16 पर खास डील 

Photo: ITG

दरअसल, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर नई सेल शुरू होने जा रही है. इस सेल का नाम GOAT Sale है. यह 12 जुलाई को शुरू होगी और 17 जुलाई तक जारी रहेगी.

आ रही Flipkart सेल 

Photo: ITG

Flipkart GOAT Sale के तहत मिलने वाले कुछ ऑफर को टीज किया गया है. इसमें बताया है कि iPhone 16 को सस्ते में खरीदा जा सकता है.

सेल के तहत ऑफर टीज हुए  

Photo: ITG

Flipkart की अपकमिंग सेल में iPhone 16 को 60,799 रुपये में खरीदा जा सकेगा. सितंबर में लॉन्चिंग के दौरान इसकी कीमत 79,990 रुपये थी.

Flipkart पर इतनी कीमत 

Photo: ITG

iPhone 16 की शुरुआती कीमत 60,799 रुपये है. इसे 10 मिनट्स डिलिवरी के तहत घर पर तुरंत मंगाया जा सकता है. ये डील सेल लाइव होने के बाद शुरू होगी. 

10 मिनट में डिलिवरी 

Photo: Apple

iPhone 16 में 6.1 inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया है, जिसमें स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 86.8 परसेंट का है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Ceramic Shield glass का यूज किया है.

iPhone 16 का डिस्प्ले 

Photo: ITG

iPhone 16 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है, जिसके अंदर 48MP का कैमरा दिया है. इसमें 12MP का सेकेंडरी कैमरा दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का कैमरा है.

iPhone 16 का कैमरा 

Photo: ITG

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में Apple A18 (3 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. यह हैंडसेट iOS 18 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ है, हालांकि इसको अपग्रेड भी कर सकते हैं. 

iPhone 16 चिपसेट 

Photo: ITG

iPhone 16 में 3561mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया है, जिसके साथ वायर चार्जिंग और वायरलेस चार्जिंग दोनों का सपोर्ट मिलता है. 

iPhone 16 की बैटरी 

Photo: ITG