18 July 2024
Flipkart G.O.A.T Sale की शुरुआत 19 जुलाई से होने जा रही है. 23 जुलाई तक चलने वाली इस सेल के दौरान बहुत सी डील्स, डिस्काउंट और ऑफर्स मिलेंगे.
ऐसे में कई स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. यहां आपको एक खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं.
Flipkart Sale में Pixel 8 को 47,999 रुपये में खरीदने का मौका मिलेगा, जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 61,999 रुपये है. इस पर 14 हजार रुपये तक की सेविंग होगी.
Google Pixel 8 (Hazel, 128 GB) को 47,999 रुपये में घर ला सकेंगे. इस डील में सभी ऑफर्स को शामिल किया गया है. ये प्राइस सेल पोस्टर पर लिस्टेड है.
Pixel 8 में 6.2-inch का डिस्प्ले दिया है. इसमें 20:9 आस्पेक्ट रेश्यो है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus cover का इस्तेमाल किया है. इसमें 2,000 nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है.
Pixel 8 में Google Tensor G3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है. इसके साथ Titan M2 सिक्योरिटी प्रोसेसर भी मिलता है.
Pixel 8 में 7 साल के लिए सिक्योरिटी और ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट मिलेगा. इसमें एंटी स्कैम और एंटी फिशिंग प्रोटेक्शन मिलती है.
Pixel 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 MP Octa PD wide camera है. यह Super Res Zoom up to 8x के सपोर्ट के साथ आता है. सेकेंडरी 12 MP का कैमरा है.
Pixel 8 में 4575mAh की बैटरी है. कंपनी का दावा है कि यह 24 घंटे से अधिक का बैटरी बैकअप दे सकती है. इसमें फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है.