11 Aug 2025
Photo: AI Generated
Flipkart Freedom Sale की शुरुआत 13 अगस्त से होने जा रही है. इस सेल के दौरान कई बंपर ऑफर मिलेंगे.
Photo: AI Generated
Flipkart Sale बैनर पर लिस्टेड डिटेल्स में कई आइटम को 10 मिनिट्स डिलिवरी के तहत रखा गया है. इसमें iPhone, इलेक्ट्रिक गैजेट और होम एप्लाइसेंस तक का सामान शामिल है.
Photo: AI Generated
Flipkart Freedom Sale को लेकर एक बैनर लिस्टेड किया है, जिसमें बताया है कि Deals Are Coming यानी डील्स जल्द आ रही हैं.
Photo: AI Generated
Flipkart Sale के दौरान Canara Bank के कार्ड पर 10 परसेंट का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. इन प्रोडक्ट पर भी ऑफर मिल सकता है.
Photo: AI Generated
Flipkart Mobile App पर जब हमने इस सेल बैनर पर क्लिक किया. इस सेल के दौरान iPhone 16 को अच्छी डील्स में खरीदा जा सकेगा. अभी iPhone 16 --,999 रुपये के साथ लिस्टेड है.
Photo: AI Generated
Flipkart की इस अपकमिंग सेल के दौरान स्मार्टफोन पर डिस्काउंट या डील्स देखने को मिल सकती हैं. बैंक ऑफर के तहत भी फायदा मिलेगा. इसमें Motorola और OPPO जैसे ब्रांड के फोन शामिल हैं.
Photo: AI Generated
Flipkart Freedom Sale के दौरान मोबाइल और उसकी असेसरीज को सस्ते में खरीदा जा सकेगा. सेल के दौरान इयरबड्स, पावर बैंक, चार्जर और केबल आदि को सस्ते दामों में खरीदा जा सकता है.
Photo: AI Generated
Flipkart Freedom Sale बैनर पर लिस्टेड डिटेल्स से पता चला है कि इस अपकमिंग सेल के दौरान टू व्हीलर को लिस्टेड किया है.
Photo: AI Generated
Flipkart Freedom Sale के दौरान स्मार्ट टीवी को अच्छी डील्स के साथ खरीदा जा सकता है. सेल बैनर पर 55 Inch के साइज का टीवी 29,999 रुपये में लिस्टेड है. इसमें EV स्कूटर भी शामिल हैं.
Photo: AI Generated