Flipkart Sale में बंपर ऑफर, 10 हजार से कम में मिल रहे ये Smart TV

02 Aug 2025

Credit: AI Generated

नया टीवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो Flipkart पर चल रही सेल का फायदा उठा सकते हैं. सेल में कई अच्छे ऑफर मिलेंगे. 

Flipkart पर शुरू हुई सेल 

Credit: AI Generated

अगर आपका बजट कम है, यानी 10 हजार रुपये है, तो आपको सेल में कुछ विकल्प मिल जाएंगे. हालांकि, इस बजट में आपको पॉपुलर ब्रांड्स नहीं मिलेंगे. 

10 हजार है बजट? 

Credit: AI Generated

इस बजट में आपको Thomson, Acer, Coocaa, Infinix, TCL, Hisense जैसे ब्रांड के विकल्प मिलेंगे.

कई विकल्प मिल जाएंगे

Credit: AI Generated

10 हजार रुपये से कम कीमत में आपको Thomson Alpha, Phoenix और FA सीरीज के स्मार्ट टीवी मिल जाएंगे. ये सभी 32-inch स्क्रीन साइज में आते हैं. 

सस्ते में खरीद सकते हैं आप

Credit: AI Generated

इसके अलावा Coocaa की स्मार्ट टीवी 7,999 रुपये में मिलेगी. ये टीवी भी HD Ready LED डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें Eye Care टेक्नोलॉजी मिलेगी. 

मिलेंगे खास फीचर्स 

Credit: Unsplash

इसके अलावा आप Acer G Plus सीरीज, Acer V Pro सीरीज और Acerpure Aspire TV को 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं. 

Acer TV खरीद सकते हैं 

Credit: Unsplash

Flipkart Sale में Infinix का 32-inch स्मार्ट टीवी 9,499 रुपये में मिलेगा. ये टीवी Google TV OS पर काम करती है. 

32-inch के टीवी मिलेंगे 

Credit: Unsplash

आप iFFALCON ब्रांड के टीवी को भी 10 हजार रुपये से कम में खरीद सकते हैं. इसके साथ ही आपको Kodak और दूसरे ब्रांड्स के विकल्प मिल जाएंगे.

इस बजट में कई विकल्प मिलेंगे

Credit: Unsplash

अगर आप अपना बजट बढ़ाकर 13 हजार रुपये तक करते हैं, तो आप Samsung, Xiaomi और दूसरे ब्रांड्स के टीवी को खरीद सकते हैं.

खर्च करने होंगे ज्यादा पैसे 

Credit: Unsplash