26 July 2025
Credit: Unsplash
Flipkart Freedom Sale 2025 को कंपनी ने टीज कर दिया है. इस सेल की शुरुआत अगस्त में होगी, जिसमें आपको आकर्षक ऑफर मिलेंगे.
Credit: Unsplash
ये सेल 1 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें आपको बंपर ऑफर मिलेंगे. अगर आप प्लस या VIP मेंबर्स हैं, तो आपको सेल का एक्सेस एक दिन पहले मिलेगा.
Credit: Getty Image
इसमें आपको मल्टीपल बैंक ऑफर और डिस्काउंट बेनिफिट्स मिलते हैं. इसमें आपको फ्रीडम डील, रश ऑवर और बंपर ऑवर मिलते हैं.
Credit: Getty Image
Freedom Sale 2025 की शुरुआत 1 अगस्त से होगी, जो फोन के ऐप पर दिख रही है. वहीं वेबसाइट पर 2 अगस्त की तारीख दिखा रहा है.
Credit: Getty Image
इसके साथ ही ऐमेजॉन पर भी सेल शुरू होगी. हमेशा की तरह ही दोनों ही प्लेटफॉर्म पर हमें एक साथ सेल देखने को मिलेंगी.
Credit: PTI
संभव है कि 1 अगस्त से सेल का एक्सेस VIP मेंबर्स को मिलेगा. वहीं 2 अगस्त से सेल सामान्य यूजर्स के लिए शुरू होगी.
Credit: Unsplash
सेल के ऑफर को रिवील नहीं किया गया है. इसमें कंज्यूमर्स को 15 परसेंट का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिलेगा.
Credit: PTI
जल्द ही कंपनी दूसरे ऑफर्स को रिवील करेगी. अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं, तो इसका फायदा उठा सकते हैं.
Credit: Unsplash
बता दें कि हाल में ही Flipkart GOAT Sale खत्म हुई है. संभव है कि Flipkart Freedom Sale में हमें कुछ खास ऑफर्स मिलेंगे.
Credit: Getty Image