इस तारीख से शुरू होगी Flipkart Sale, सस्ते में मिलेगा बहुत कुछ

26 July 2025

Credit: Unsplash

Flipkart Freedom Sale 2025 को कंपनी ने टीज कर दिया है. इस सेल की शुरुआत अगस्त में होगी, जिसमें आपको आकर्षक ऑफर मिलेंगे. 

जल्द शुरू होगी सेल 

Credit: Unsplash

ये सेल 1 अगस्त से शुरू होगी, जिसमें आपको बंपर ऑफर मिलेंगे. अगर आप प्लस या VIP मेंबर्स हैं, तो आपको सेल का एक्सेस एक दिन पहले मिलेगा.

1 अगस्त से होगी सेल 

Credit: Getty Image

इसमें आपको मल्टीपल बैंक ऑफर और डिस्काउंट बेनिफिट्स मिलते हैं. इसमें आपको फ्रीडम डील, रश ऑवर और बंपर ऑवर मिलते हैं. 

कई सेल ऑफर्स मिलेंगे 

Credit: Getty Image

Freedom Sale 2025 की शुरुआत 1 अगस्त से होगी, जो फोन के ऐप पर दिख रही है. वहीं वेबसाइट पर 2 अगस्त की तारीख दिखा रहा है. 

कब से शुरू होगी सेल? 

Credit: Getty Image

इसके साथ ही ऐमेजॉन पर भी सेल शुरू होगी. हमेशा की तरह ही दोनों ही प्लेटफॉर्म पर हमें एक साथ सेल देखने को मिलेंगी. 

Amazon पर भी होगी सेल

Credit: PTI

संभव है कि 1 अगस्त से सेल का एक्सेस VIP मेंबर्स को मिलेगा. वहीं 2 अगस्त से सेल सामान्य यूजर्स के लिए शुरू होगी. 

एक दिन पहले मिलेगी सेल 

Credit: Unsplash

सेल के ऑफर को रिवील नहीं किया गया है. इसमें कंज्यूमर्स को 15 परसेंट का डिस्काउंट बैंक ऑफर के तहत मिलेगा. 

डिस्काउंट ऑफर भी मिलेगा

Credit: PTI

जल्द ही कंपनी दूसरे ऑफर्स को रिवील करेगी. अगर आप नया फोन खरीदना चाहते हैं, तो इसका फायदा उठा सकते हैं.

सस्ते में मिलेंगे फोन्स 

Credit: Unsplash

बता दें कि हाल में ही Flipkart GOAT Sale खत्म हुई है. संभव है कि Flipkart Freedom Sale में हमें कुछ खास ऑफर्स मिलेंगे.

हाल में खत्म हुई है सेल

Credit: Getty Image