अब 'कबाड़' हो चुके फोन, TV भी कर सकेंगे एक्सचेंज
खराब हो चुके फोन, लैपटॉप या टीवी का आप क्या करते हैं? ज्यादातर लोग इसे कबाड़ में फेक देते हैं, लेकिन क्या हो कि कोई आपको इनके बदले नए प्रोडक्ट्स दे.
वैसे कंपनी आपको सिर्फ इनके बदले नए प्रोडक्ट्स तो नहीं देगी, लेकिन आप अपने खराब हो चुके डिवाइसेस को भी एक्सचेंज कर सकेंगे. ये ऑफर Flipkart लेकर आया है.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने अपनी एक्सचेंज पॉलिसी में बदलाव किया है. इसके बाद यूजर्स अपने खराब हो चुके डिवाइसेस को भी एक्सचेंज कर पाएंगे. इस प्रोग्राम के तहत कई प्रोडक्ट्स आएंगे.
कंपनी के मुताबिक, यूजर्स स्मार्टफोन, फीचर फोन, लैपटॉप, टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन तक को एक्सचेंज कर सकेंगे. इसकी मदद से ना सिर्फ यूजर्स को खराब पड़े प्रोडक्ट्स से मुक्ति मिलेगी.
बल्कि इसके सहारे कंपनी ई-कचरा भी कम करने में मदद कर रही है. इसके लिए कंपनी ने ऑथराइज्ड वेंडर्स से हाथ मिलाया है, जो ई-कचरे को सावधानी से हैंडल करेंगे.
वहीं कंज्यूमर्स की बात करें तो वे अपने खराब पड़े डिवाइसेस को फेंकने के बजाय कंपनी को दे सकते हैं. अच्छी बात ये है कि कंपनी इन डिवाइसेस पर एक्सचेंज वैल्यू भी दे रही है.
कंपनी इन डिवाइसेस के बदले कितनी वैल्यू देगी. इसकी फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. इन डिवाइसेस के पिकअप की जिम्मेदारी भी कंपनी की ही होगी.
Flipkart ने बताया कि खराब हो चुके डिवाइसेस रिफर्बिश्ड, रिसाइकिल्ड या डिस्पोज होंगे. ये उनकी कंडीशन पर निर्भर करता है. कंपनी की पहली कोशिश रहेगी कि इन डिवाइसेस को रिफर्बिश्ड किया जा सके.
फ्लिपकार्ट का ये कदम काफी असरदार साबित हो सकता है. क्योंकि बहुत से लोगों के घरों में कई डिवाइस बेकार पड़े होते हैं. कुछ लोग इन डिवाइसेस को फेंक देते हैं, लेकिन अब उन्हें एक्सचेंज का ऑप्शन मिलेगा.