15 July 2024
Flipkart पर एक सेल शुरू हो चुकी है. इस सेल का नाम Flipkart Early Birds Sale है. यह सेल 15 जुलाई से 19 जुलाई तक चलेगी. इसके बाद Flipkart पर G.O.A.T सेल शुरू हो जाएगी.
आइए Flipkart Early Birds Sale पर मिलने वाले डील्स, डिस्काउंट और इंस्टैंट कैशबैक ऑफर आदि के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Flipkart प्लेटफॉर्म पर Early Birds Sale की डिटेल्स शेयर की है. यहां स्मार्टफोन पर 60 पर्सेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. इसमें सभी ऑफर्स को शामिल किया है.
Flipkart Early Birds Sale के दौरान, लगभग हर एक ब्रांड के हैंडसेट को खरीदा जा सकता है. यहां यहां Apple, Samsung, Redmi, Realme जैसे कई ब्रांज मौजूद हैं.
Flipkart की इस सेल के दौरान स्मार्ट टीवी को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, यहां Smart TV की शुरुआती कीमत 6399 रुपये है.
Flipkart की इस सेल के दौरान यूजर्स फ्रिज को सस्ते में खरीद सकते हैं. यहां फ्रिज की शुरुआती कीमत 9,990 रुपये है. इस सेल में अलग-अलग कैटेगरी के फ्रिज को लिस्टेड किया है.
Flipkart की इस सेल में प्रिंटर को भी लिस्टेड किया है.इस सेल में वॉच, TWS, टैबलेट और दूसरे प्रोडक्ट डिस्काउंट और बेहतरीन डील्स के साथ खरीदा जा सकता है.
Flipkart Early Birds Sale के लिए Flipkart Plus मेंबरशिप का होना जरूरी है. यह मेंबरशिप फ्लिपकार्ट कॉइन से मिलती है, ये कॉइन शॉपिंग करने के बाद मिलते हैं.
Flipkart पर G.O.A.T सेल 20 जुलाई से शुरू हो जाएगी, जो 25 जुलाई तक चलेगी. इस दौरान भी कई ऑफर्स मिलेंगे.