आधी से भी कम कीमत पर मिल रहे AC, Flipkart सेल में है ऑफर

आधी से भी कम कीमत पर मिल रहे AC, Flipkart सेल में है ऑफर

By: Aajtak.in

Flipkart पर इन दिनों कूलिंग डेज सेल चल रही है. इस सेल में विभिन्न कूलिंग प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. यहां से आप 65 परसेंट तक का डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.

चल रहीू है सेल

अगर आप एक नया AC खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. यहां कई प्रोडक्ट्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहे हैं.

डिस्काउंट पर मिल रहे AC

सबसे पहले आपको ये तय करना होगा कि आपको कैसा AC चाहिए. अगर जरूरत एक विंडो एसी की है, तो आपको 25 हजार रुपये की शुरुआती कीमत पर AC मिल जाएगा.

कैसा AC चाहिए?

सेल में 0.8 टन की क्षमता वाला Blue Star का 3 स्टार विंडो एसी 23,458 रुपये में मिल रहा है. अगर आप एक छोटे कमरे के लिए AC चाहते हैं, तो ये बेहतरीन ऑप्शन है.

ये है सस्ता ऑप्शन

इसके अलावा आप Godrej का 1.5 टन क्षमता वाला विंडो एसी 26,389 रुपये में खरीद सकते हैं. ये एसी 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है और इसमें टर्बो मोड भी मिलता है.

1.5 टन में क्या है ऑप्शन? 

Voltas का 1.5 टन की क्षमता वाला 3 स्टार विंडो एसी 28,499 रुपये में मिल जाएगा. अगर आपकी पसंद एक प्रीमियम प्रोडक्ट है, तो O Genral का 1.5 टन क्षमता वाला एसी खरीद सकते हैं.

प्रीमियम ऑप्शन भी मिलेगा

अब बात करते हैं स्प्लिट एसी की, तो इसमें आपको दो ऑप्शन- इन्वर्टर और नॉन-इन्वर्टर मिलेंगे. MarQ का 1 टन की क्षमता वाला इन्वर्टर एसी 26,499 रुपये में मिलता है.

Split AC में भी हैं ऑप्शन 

वहीं MarQ का ही 1.5 टन की क्षमता वाला 3 स्टार इन्वर्टर स्प्लिट एसी 28,999 रुपये में मिलेगा. Haier का 1.5 टन क्षमता वाला AC आपको 30,999 रुपये में मिल जाएगा.

MarQ का सस्ता AC

अगर आप Samsung, LG, Llyod और Voltas जैसे ब्रांड का स्प्लिट AC चाहते हैं, तो इसके लिए आपको 30 हजार से ज्यादा के बजट में जाना होगा.

प्रीमियम ब्रांड्स का बजट ज्यादा