Flipkart से COD वाला सामान मंगवाना महंगा!

ऑनलाइन कॉमर्स साइट Flipkart से सामान मंगवाना महंगा हो गया है. 

अगर आप Flipkart से प्रोडक्ट ऑर्डर करने के बाद कैश ऑन डिलीवरी (COD) का ऑप्शन सेलेक्ट करते हैं तो आपको एडिशन पैसे खर्च करने होंगे. 

Flipkart मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर दिखाया जा रहा है कि कंपनी इसके लिए 5 रुपये की मामूली फी लेगी. 

अभी फ्लिपकार्ट स्पेसिफिक प्राइस रेंज में आने वाले आइटम्स के लिए शिपिंग चार्ज लेता है. 

Flipkart Plus मार्क वाले प्रोडक्ट के लिए 40 रुपये की डिलीवरी फी लेता है अगर सामान की कीमत 500 रुपये से कम होती है. 

Flipkart वेब पेज के अनुसार, 500 रुपये से ऊपर वाले सामान के लिए कोई शिपिंग चार्ज नहीं लिया जाता है. 

ये चार्ज सामान की वैल्यू पर डिपेंड नहीं करेगा. फ्लिपकार्ट के कैश-ऑन-डिलीवरी ऑप्शन को लेकर लिखा गया है कि ऑनलाइन पे करके आप इस फी से बच सकते हैं. 

हालांकि, Flipkart Plus सब्सक्राइबर्स के पास बिना डिलीवरी कॉस्ट दिए सामान खरीदने का ऑप्शन होता है. 

लेकिन, अब सभी बायर्स को कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन सेलेक्ट करने पर 5 रुपये की नॉमिनल फी देनी होगी. 

Heading 2