इन फोन्स पर मिल रहा कई हजार का डिस्काउंट
Flipkart पर नई सेल शुरू हो गई है. Big Saving Days Sale 10 जून से शुरू हुई है, जो 14 जून तक चलेगी. प्लस मेंबर्स के लिए इस सेल को एक दिन पहले ही लाइव कर दिया गया है. इस सेल में POCO के कई फोन्स पर डिस्काउंट मिल रहा है.
ब्रांड के POCO F5 और POCO X5 Pro 5G जैसे फ्लैगशिप फोन्स कैशबैक और डिस्काउंट पर उपलब्ध हैं. इसके अलावा POCO X5 5G, POCO M5, POCO C55, POCO C51 और POCO C50 भी सस्ते में मिल रहे हैं.
इसके अलावा ई-कॉमर्स वेबसाइट ने विभिन्न बैंकों के साथ पार्टनरशिप की है. यानी आपको बैंक कार्ड यूज करने पर भी एडिशन डिस्काउंट मिलेगा.
Flipkart Big Saving Days Sale में POCO F5 की कीमत 26,999 रुपये (बैंक ऑफर सहित) से शुरू होती है. यानी ये स्मार्टफोन लॉन्च प्राइस से 3000 रुपये कम कीमत में मिल रहा है.
इसी तरह से POCO X5 Pro 5G को 22,999 रुपये के ओरिजनल प्राइस के बजाय 21,999 की शुरुआती कीमत पर लिस्ट किया गया है. यूजर्स HDFC, ICICI और SBI बैंक कार्ड पर 1000 रुपये तक डिस्काउंट हासिल कर सकते हैं.
POCO X5 5G स्मार्टफोन सेल में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लिस्ट है, इसका ओरिजनल प्राइस 18,999 रुपये है. इसके अलावा 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है.
POCO M5 को सेल से 8,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है. फोन पर 500 रुपये का बैंक डिस्काउंट भी है. स्मार्टफोन का ओरिजनल प्राइस 12,499 रुपये है.
POCO C55 पर 1750 रुपये की छूट मिल रही है. इस स्मार्टफोन को 7,749 रुपये की शुरुआती कीमत पर Flipkart Big Saving Days Sale से खरीद सकते हैं. फोन 9,499 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च हुआ था.
POCO C51 को 6,999 रुपये और POCO C50 को 5,649 रुपये में खरीद सकते हैं. बता दें POCO C51 को 8,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि POCO C50 को 6,499 रुपये की कीमत पर इंट्रोड्यूस किया गया था.