cropped Google Pixel 7a new 4

Flipkart Sale में Google Pixel 7A पर बंपर ऑफर, इस कीमत में मिलेगा ये फोन 

AT SVG latest 1

03 May  2024

Google Pixel 7a new 3

Flipkart Big Saving Days Sale की शुरुआत 2 मई से होने जा रही है. सेल से पहले ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म ने कई डील्स और डिस्काउंट की डिटेल्स लिस्टेड की है.

2 मई से शुरू होगी सेल 

google pixel 7a

Flipkart की अपकमिंग सेल में Google Pixel 7A (128GB) को सस्ते में खरीद सकेंगे. लॉन्चिंग के दौरान इस स्मार्टफोन की कीमत 43,999 रुपये थी. 

सस्ता मिलेगा Pixel 7A

Google Pixel 7a new 2

Flipkart Sale पर Google Pixel 7A को कुछ शर्तों के साथ 31,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह लॉन्चिंग प्राइस से 12 हजार रुपये कम है. 

कई हजार बचाने का मौका 

pixel 7a 2

Pixel 7A में 6.1-inch OLED डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा, जो स्मूद एक्सपीरियंस देता है. 

Pixel 7A के फीचर्स 

pixel 7a leak

Pixel 7a में Google Tensor G2 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है, जिसे खासतौर से इस पिक्सल हैंडसेट के लिए कस्टमाइज किया है. इसमें AI फीचर्स का आसानी से यूज़ कर सकेंगे. 

Pixel 7a का प्रोसेसर 

pixel 7a 3

 Pixel 7a में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 64MP का है, जो  1/1.73-inch सेंसर के साथ आता है. 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है . 

 Pixel 7a का कैमरा 

pixel 7a color

Pixel 7a में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया है. इस फोन में 4,410mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. 

Pixel 7a का सेल्फी कैमरा 

Google Pixel 7a new 3

Flipkart Big Saving Days Sale की शुरुआत 2 मई से होगी और यह 9 मई तक जारी रहेगी. इस सेल के पर दौरान फोन, TWS, लैपटॉप और अन्य असेसरीज को सस्ते में खरीद सकेंगे. 

कब तक चलेगी सेल?

pixel 7a Discount

Flipkart Big Saving Days Sale के दौरान Flipkart Axis क्रेडिट कार्ड पर 10 पर्सेंट का इंस्टैंड डिस्काउंट मिलेगा. 

मिलेगा बैंक ऑफर