01 May 2024
Flipkart Big Saving Days Sale की शुरुआत 2 मई से होने जा रही है. इस सेल के दौरान यूजर्स को ढेरों ऑफर्स और डिस्काउंट आदि देखने को मिलेंगे.
Flipkart Big Saving Days Sale की शुरुआत से पहले ही iPhone 15 पर मिलने वाले डिस्काउंट का खुलासा हो चुका है.
iPhone 15 को 2 मई से शुरू होने वाली सेल के दौरान काफी सस्ते में खरीदा जा सकता है. यहां तक की इस पर 16 हजार रुपये तक सेव किए जा सकेंगे. आइए जानते हैं कैसे?
iPhone 15 को 63,999 रुपये में लिस्टेड किया जाएगा, जबकि इसकी ओरिजनल कीमत 79,999 रुपये है. ऐसे में इस हैंडसेट पर 16 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा.
iPhone 15 का इफेक्टिव प्राइस 63,999 रुपये है, लेकिन इसमें बैंक ऑफर्स शामिल हैं या नहीं, उसके बारे में कोई डिटेल्स नहीं है. आइए इसके फीचर्स के बारे में जानते हैं.
iPhone 15 में 6.1 inch का Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया है. इसमें HDR10, Dolby Vision, 1000 nits का सपोर्ट दिया है.
इस हैंडसेट में Apple A16 Bionic (4 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया है. इसके साथ Apple GPU (5-core graphics) का यूज किया है. इसमें यूजर्स को iOS 17.4 मिलेगा.
iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का सेकेंडरी कैमरा है. 12MP का ही सेल्फी कैमरा दिया है.
iPhone 15 में 3349mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी है. कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 30 मिनट में 50 पर्सेंट बैटरी चार्ज हो जाती है. इसमें वायरलेस चार्जिंग भी है.