19 Oct 2024
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर नई सेल शुरू हो रही है. 21 अक्टूबर से बिग दीवाली सेल प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी.
सेल का एक्सेस एक दिन पहले ही VIP और प्लस यूजर्स को मिल जाएगा. यानी 20 अक्टूबर से ये सेल कई यूजर्स के लिए शुरू हो जाएगी.
कंपनी ने लॉन्च से पहले ही कुछ ऑफर्स को रिवील कर दिया है. सेल से आप iPhone 15 को आकर्षक डिस्काउंट पर खरीद पाएंगे.
आपको ये फोन 50 हजार रुपये से कम में मिलेगा. इस कीमत पर ही ये स्मार्टफोन Big Billion Days सेल में भी बिका है.
iPhone 15 को आप 49,999 रुपये में खरीद सकते हैं. फिलहाल ये फोन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 62,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है.
यानी आप इस स्मार्टफोन को 13 हजार रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे. हालांकि, कंपनी ने ऑफर ब्रेकअप अभी शेयर नहीं किया है.
वहीं सेल में आपको iPhone 15 Plus पर भी आकर्षक ऑफर मिलेगा. इस फोन को आप डिस्काउंट के बाद 59,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
ध्यान रहे कि इस कीमत में कंपनी ने एक्सचेंज बोनस को भी शामिल किया होगा. हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसे रिवील नहीं किया है.
iPhone 15 में आपको 48MP + 12MP का रियर और 12MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा. स्मार्टफोन A16 Bionic प्रोसेसर पर काम करता है.