Flipkart Big Billion Days Sale का पेज लाइव

80% तक मिलेगा डिस्काउंट

21 Sep 2023

Aajtak.in

Flipkart पर दिवाली से पहले एक बड़ी सेल का आयोजन होने जा रहा है. इस सेल का नाम Flipkart Big Billion Days है और इस सेल का पेज फ्लिपकार्ट पर लाइव कर दिया है. साथ ही डिस्काउंट, ऑफर्स और डील्स की जानकारी शेयर की है.

Flipkart पर सेल का पेज लाइव 

सेल के दौरान आईफोन से लेकर कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन पर दमदार डील्स मिलने वाली है. इस दौरान यूजर्स बैंक ऑफर्स का भी फायदा उठा सकेंगे. 

iPhone से Android तक ऑफ 

Flipkart पर सेल का पेज लाइव कर दिया है, लेकिन अभी तक किसी डेट का ऐलान नहीं किया. पोस्टर पर कमिंग सून लिखा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह सेल अक्टूबर महीने की शुरुआत में शुरू हो सकती है. 

कब शुरू होगी सेल? 

फ्लिपकार्ट की इस सेल के दौरान 80 प्रतिशत तक के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकेगा. यह जानकारी फ्लिपकार्ट पर दी है, यह डिस्काउंट इलेक्ट्रोनिक्स और असेसरीज पर मिलेगा. 

आधे से भी आधी कीमत 

Big Billion Days डेज सेल के पेज पर क्लिक करते ही सबसे ऊपर मोबाइल को लिस्टेड किया है, जिस पर लिखा है Lowest Prices of the year. इस पोस्टर पर सैमसंग, आईफोन, रियलमी और पोको का हैंडसेट लिस्टेड है.

सैमसंग से आईफोन तक

फ्लिपकार्ट सेल पेज पर टीवी और अप्लाइसेंस को भी लिस्टेड किया है, जिसमें टीवी, वॉशिंग मशीन, एसी और कई प्रोडक्ट को लिस्टेड किया है. इस पर 80 प्रतिशत तक का डिस्काउंट है. 

टीवी पर 80प्रतिशत डिस्काउंट

सेल के दौरान AC को कई जगह लिस्टेड किया है, जिससे पता चलता है कि ऑफ सीजन की वजह से कई प्रोडक्ट को सस्ते में  खरीदने का मौका मिलेगा. AC को अच्छे डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है. 

AC पर भी अच्छा डिस्काउंट 

Big Billion Days सेल के दौरान कई अन्य कैटेगरी पर भी डिस्काउंट मिलेगा. इसमें होम अप्लाइसेंस से लेकर फैशन और ब्यूटी प्रोडक्ट तक शामिल हैं. 

कई अन्य कैटेगरी पर डिस्काउंट 

फ्लिपकार्ट सेल में अभी समय है और आने वाले दिनों में और भी डील्स पर से पर्दा उठाया जाएगा. जैसे Apple के iPhone पर मिलने वाली डील्स पर से 1 अक्टूबर को पर्दा उठेगा, जबकि सैमसंग के हैंडसेट पर से 3 अक्टूबर को पर्दा उठाया जाएगा. 

कई और डील्स से खुलासा