17 Sep 2024
Credit: GettyImages
Flipkart Big Billion Days सेल डेट का ऐलान हो चुका है. यह सेल 27 सितंबर से शुरू होगी. इस सेल के दौरान कई अच्छे ऑफर्स देखने को मिलेंगे.
Credit: GettyImages
Flipkart के प्लस और VIP मेंबर्स के लिए इस सेल का अर्ली एक्सेस मिलेगा. ये यूजर्स सेल का 24 घंटे पहले एक्सेस कर सकेंगे.
Credit: Reuters
Flipkart की इस अपकमिंग सेल के दौरान HDFC Bank के कार्ड पर 10 परसेंट इंस्टैंट कैशबैक मिलेगा.
Credit Reuters
Flipkart सेल के दौरान मोबाइल पर काफी अच्छा डिस्काउंट और ऑफर्स देखने को मिलेंगे. सेल शुरू होने से पहले यहां कई डील्स का खुलासा होगा.
Credit: Reuters
Flipkart की अपकमिंग सेल के दौरान Samsung, Apple iPhone, Xiaomi जैसे ब्रांड के हैंडसेट को लिस्टेड किया है. इन फोन पर अच्छे ऑफर्स मिलेंगे.
Credit: Reuters
Flipkart की अपकमिंग सेल के दौरान Apple iPhone पर भी डिस्काउंट देखने को मिलेगा. यहां सेल में यूजर्स को iPhone 15 और iPhone 14 पर अच्छा ऑफर मिलेगा.
Credit: GettyImages
iPhone 16 की लॉन्चिंग के बाद iPhone 15 की कीमत में भारी कटौती कर दी थी. अपकमिंग Flipkart Sale में यह और भी सस्ता मिलेगा.
Credit: GettyImages
Flipkart Sale के दौरान सिर्फ मोबाइल ही नहीं बल्कि कई दूसरे आइटम पर भी छूट मिलेगी. इसमें मोबाइल असेसरीज,टैबलेट, कंप्यूटर, किचन एंड होम एप्लाइसेंस आदि हैं.
Credit: Reuters
Flipkart पर लिस्टेड डिटेल्स के मुताबिक, स्मार्टवॉचेस पर 40 परसेंट तक के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है. यहां कई ब्रांड की स्मार्टवॉच शामिल हैं.
Credit: Reuters