10 हजार में मिलेगा 20 हजार वाला फोन
Flipkart BBD Sale: Flipkart Big Billion Days Sale की जल्द ही शुरुआत होने वाली है. सेल शुरू होने से पहले फ्लिपकार्ट ने कई डील्स की संकेत भी दिए हैं. इसके अलावा एक Wow Deals की भी जानकारी दी है.
Flipkart BBD Sale 2023 के लिए एक माइक्रोसाइट तैयार की है. इसमें एक WOW Deal की जानकारी और बताया है कि कैसे Wow Deal हासिल कर सकते हैं. इसके लिए उदाहरण भी दिया है.
Flipkart पर WOW Deal के नाम से सेल के दौरान मिलने वाले डील्स के बारे में बताया है कि कैसे 19,999 रुपये वाला फोन 9,999 रुपये में खरीदा जा सकता है.
WOW Deal के अंदर अगर MRP 19,999 रुपये है, तो उसका सेल प्राइस 15999 रुपये है. एक्सचेंज पर 5000 रुपये का एक्स्ट्रा ऑफ मिलेगा, जबकि 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिलेगा. फाइनल कीमत 9999 रुपये होगी. नो कॉस्ट EMI 2499 रुपये होगी.
Flipkart की इस अपकमिंग सेल में कई ब्रांड के हैंडसेट पर डिस्काउंट मिलेगा. इसमें Realme, Poco, Vivo, Samsuns, Redmi और नथिंग जैसे नाम शामिल हैं.
फ्लिपकार्ट की इस अपकमिंग सेल के दौरान कई अच्छे ऑफर्स, डील्स और डिस्काउंट देखने को मिलेंगे. लिस्टेड जानकारी के मुताबिक, इस सेल के दौरान करीब 80 प्रतिशत का डिस्काउंट हासिल किया जा सकता है. यह डिस्काउंट अधिकतम है.
Flipkart BBD Sale 2023 की सेल कब से शुरू होगी, उसके बारे में अभी तक कोई ऑफिशियल डेट कंफर्म नहीं की है. फ्लिपकार्ट ने कमिंग सून के साथ टीजर जारी किया है.
Flipkart की इस अपकमिंग सेल के दौरान iPhone पर भी अच्छा डिस्काउंट देखने को मिलेगा. बताते चलें कि कंपनी ने हाल ही में iPhone 14 और iPhone 13 की कीमत में कटौती की है.
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म और फ्लिपकार्ट का सबसे बड़ा राइवल Amazon ने भी अपनी अपकमिंग सेल Amazon Great Indian Festival Sale पेज को लाइव कर दिया है.