इस दिन से खुलेगा ऑफर्स का पिटारा
Flipkart Big Billion Days Sale 2023 का टीजर जारी हो गया है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने अभी तक सेल डेट का ऐलान नहीं किया है. ये 10वीं Big Billion Days Sale है.
इसमें स्मार्टफोन्स से लेकर दूसरे इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स तक पर डिस्काउंट मिलेगा. सेल में डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI ऑफर, एक्सचेंज ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स मिलेंगे.
यूजर्स इस सेल में SuperCoins तक को यूज कर सकेंगे. Flipkart ने 6 नए स्मार्टफोन्स को हाईलाइट किया है, जो संभवतः सेल का हिस्सा होंगे.
इस सेल में Vivo, Samsung, Pixel और दूसरे ब्रांड्स के फोन भी हिस्सा होंगे. Flipkart ने कई स्मार्टफोन्स के प्राइस को टीज किया है.
हालांकि, इन्हें रिवील होने के लिए आपको थोड़ा ज्यादा इंतजार करना होगा. कंपनी ने सभी ऑफर्स के रिवील डेट का ऐलान कर दिया है. ऑफर्स 28 सितंबर से 8 अक्टूबर के बीच रिवील होंगे.
वीवो के स्मार्टफोन्स पर मिलने वाले ऑफर्स को 29 सितंबर को रिवील किया जाएगा. वहीं Infinix पर मिलने वाले ऑफर्स को 30 सितंबर को जारी किया जाएगा.
Nothing फोन्स के ऑफर से 2 अक्टूबर को, सैमसंग के ऑफर्स से 3 अक्टूबर को और Poco के ऑफर्स से 4 अक्टूबर को पर्दा उठेगा.
5 अक्टूबर को Pixel, 6 अक्टूबर को Realme, 7 अक्टूबर को Xiaomi और 8 अक्टूबर को OPPO के फोन्स पर मिल रही डील्स को रिवील किया जाएगा.
अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो इस सेल का फायदा उठा सकते हैं. इसमें आपको बंपर डिस्काउंट और दूसरे बेनिफिट्स मिलेंगे.