Flipkart Sale में 80% तक डिस्काउंट,

16 हजार से कम में मिलेगा लैपटॉप

31 Aug 2023

Aajtak.in

नया स्मार्टफोन खरीदना हो या फिर रोजमर्रा के यूज के लिए घर का कोई सामान, Flipkart Sale का आप फायदा उठा सकते हैं. इस प्लेटफॉर्म पर नई सेल शुरू होने वाली है. 

शुरू हो रही है नई सेल

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बिग बचत धमाल सेल शुरू हो रही है. 1 सितंबर से शुरू हो रही ये सेल 3 सितंबर तक चलेगी. इसमें आपको 80 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. 

कब से शुरू हो रही है सेल? 

इलेक्ट्रॉनिक एक्सेसरीज की बात करें, तो आप 399 रुपये की शुरुआती कीमत पर हेडफोन और स्पीकर खरीद सकते हैं. इसके अलावा 399 रुपये की शुरुआती कीमत पर ही आपको स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स मिल सकते हैं. 

सस्ते में मिलेंगे इलेक्ट्रिक प्रोडक्ट्स

लैपटॉप की रेंज 15,990 रुपये से शुरू हो रही है. इस कैटेगरी में आपको क्रोमबुक मिलेंगी. इस बजट में आप PrimeBook, Asus Chromebook, Lenovo Chromebook आदि खरीद सकते हैं. 

15 हजार में लैपटॉप 

इसके अलावा आप 70 परसेंट तक के डिस्काउंट पर मॉनिटर और दूसरे प्रोडक्ट्स को खरीद सकते हैं. टीवी और दूसरे अप्लायंस पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहा है. 

70 परसेंट तक डिस्काउंट 

कंपनी धमाल डील, टॉप पिक्स और कॉम्बो डील जैसे ऑफर्स दे रही है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको कई तरह की डील्स मिल रही है.

कई डील्स भी मिलेंगी 

हालांकि, ये कोई बड़ी सेल नहीं है. इसलिए इसमें आपको बहुत ज्यादा आकर्षक ऑफर्स नहीं मिलेंगे. ये सेल हर महीने आती है.

हर महीने आती है सेल 

इसमें आपको किचन से जुड़े सामान किफायती कीमत पर मिल जाएंगे. कंपनी ने इसकी माइक्रो साइट को लाइव कर दिया है.

माइक्रोसाइट हो गई है लाइव 

इस साइट पर आपको तमाम सेक्शन और उन पर मिलने वाले ऑफर्स की डिटेल्स मिलेगी. मोबाइल फोन्स पर कोई खास ऑफर नहीं है.

फोन पर खास ऑफर नहीं हैं