25 SEP 2024
Flipkart Big Billion Days Sale शुरू होने वाली है. 26 सितंबर से प्लस और VIP मेंबर्स को इसका एक्सेस मिल जाएगा. सभी यूजर्स इस सेल में 27 सितंबर से हिस्सा ले पाएंगे.
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ये साल की सबसे बड़ी सेल है, जिसमें आप कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स हम आपके लिए लेकर आए हैं.
1000 रुपये से कम कीमत वाले ये प्रोडक्ट्स आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को आसान कर सकते हैं. इस लिस्ट में पहला नाम मिनी प्रिंटर का है.
पोर्टेबल मिनी प्रिंटर ब्लूटूथ के जरिए iOS और Android दोनों फोन से जुड़ सकता है. इसकी कीमत 990 रुपये से शुरू होती है और इसमें इंक भी नहीं लगता है.
अपने तमाम टेक एक्सेसरीज को एक जगह रखने के लिए ये प्रोडक्ट शानदार विकल्प है. इस बैग में कई स्टोरेज स्पेस हैं, जिसमें केबल, मेमोरी कार्ड, पेन ड्राइव्स को रख सकते हैं.
इसका स्लिम और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन इसे कहीं भी ले जाने के लिए आसान बनाता है. इसकी कीमत 949 रुपये में शुरू होती है.
12-इंच की रिंग लाइट तीन लाइट मोड्स (वॉइट, वॉर्म येलो, वॉर्म वॉइट) में आती है. इसकी ब्राइटनेस को 10 लेवल तक एडजस्ट किया जा सकता है.
यह मेकअप, लाइव स्ट्रीमिंग, सेल्फी, और वीडियो चैटिंग के लिए एक शानदार ऑप्शन है. इसे आप 1000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं.
घर की सुरक्षा के लिए CCTV कैमरा बेहतरीन डिवाइस है. आप इस सेल से Wi-Fi और स्पीकर जैसे फीचर्स के साथ आने वाला CCTV कैमरा खरीद सकते हैं.
इस पर आपको कॉलिंग फीचर मिलता है. ऐसे कैमरे को आप अपने फोन से कनेक्ट कर सकते हैं. ये भी आपको सेल में 1000 रुपये से कम में मिल जाएगा.
क्या आप भी कई डिवाइस एक साथ इस्तेमाल करते हैं. अगर ऐसा है, तो एक मल्टीपोर्ट USB पोर्ट आपके लिए वरदान से कम नहीं है.
इस सेल का फायदा उठाकर आप एक मल्टीपोर्ट हब काफी कम कीमत पर खरीद सकते हैं. इसकी मदद से आप लैपटॉप से कई डिवाइसेस को कनेक्ट कर पाएंगे.