Flipkart BBD Sale: कम कीमत में iPhone खरीदने का मौका 

कई हजार होंगे सेव

24 Sep  2023

Aajtak.in

Flipkart Big Billion Days सेल जल्द ही शुरू होगी. इस सेल के दौरान के दौरान कई दमदार डिस्काउंट, ऑफर, कैशबैक और बैंक ऑफर्स देखने को मिलेंगे. इस दौरान iPhone हैंडसेट को डिस्काउंट में खरीदने का मौका होगा.

आ रही Flipkart सेल 

Flipkart Big Billion Days सेल पेज लाइव कर दिया है. इसके साथ ही हैंडसेट पर मिलने वाली डील्स को कैटेगरी में लिस्टेड किया है. 

सेल पेज हो चुका है लाइव  

Flipkart सेल के दौरान मिलने वाली डील्स का खुलासा 28 सितंबर से 8 अक्टूबर तक लागू होगी. इस कैटेगरी में  Apple से लेकर सैमसंग तक के हैंडसेट शामिल हैं.

सेल डील्स का खुलासा 

Flipkart सेल के दौरान सस्ते मिलने वाले iPhone  के ऑफर्स का खुलासा 1 अक्टूबर को किया जाएगा. यह जानकारी खुद Flipkart बिग बिलियन सेल के दौरान दी है. 

1 अक्टूबर को उठेगा पर्दा 

Flipkart सेल के दौरान आईफोन पर मिलने वाले ऑफर्स के लिए 1 अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा. इसमें कौन-कौन सी सीरीज के हैंडसेट शामिल होंगे, उसके बारे में भी 1 अक्टूबर को जानकारी मिलेगी.

क्या होंगे ऑफर? 

Apple ने दो सप्ताह पहले ही iPhone 15 और iPhone 15 Pro सीरीज से पर्दा उठाया है. इस बार कंपनी ने कई अपडेट दिए हैं. इस बार यूजर्स को Type C USB पोर्ट दिया है. 

iPhone 15 हाल ही में लॉन्च 

iPhone 15 लाइनअप की लॉन्चिंग के साथ ही ब्रांड की तरफ से iPhone 14 और iPhone 13 की कीमत को कम कर चुकी है. 

पुराने iPhone किए सस्ते 

फ्लिपकार्ट सेल के दौरान सिर्फ आईफोन ही नहीं बल्कि Vivo, Samsung, Poco, और कई ब्रांड पर मिलने वाली डील्स पर से पर्दा उठेगा. 

इन फोन पर भी डिस्काउंट 

वीवो स्मार्टफोन पर मिलने वाले ऑफर्स पर से 29 सितंबर को डील रिवील की जाएगी. इसके अलावा इनफिनिक्स से 30 और Nothing 2 पर से 2 अक्टूबर को पर्दा उठेगा.  

Vivo की डील्स रिवील