01 Oct 2024
Credit: GettyImages
Flipkart BBD Sale चल रही है. ये सेल मोबाइल फोन खरीदने का एक अच्छा मौका है. इस दौरान कई हैंडसेट करीब आधी कीमत में मिल रहे हैं.
Credit: GettyImages
इस लिस्ट में Google Pixel, Samsung Galaxy और कई स्मार्टफोन का नाम लिस्ट में शामिल है. आइए इनके बारे में जानते हैं.
Credit: Reuters
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम Google Pixel 8 का है. यह हैंडसेट 75 हजार रुपये में लॉन्च किया था और अब यह 35 हजार रुपये में लिस्टेड है.
Pixel 8 में 6.2 inch का OLED डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स और 2000 Nits की पीक ब्राइटनेस मिलेगी.
Google का यह हैंडसेट Google Tensor G3 (4 nm) चिपसेट पर काम करता है. Android 14 पर चलता है और इसे लॉन्चिंग के बाद 7 साल तक अपडेट मिलता रहेगा.
Pixel 8 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. सेकेंडरी कैमरा 12MP का है. इसमें सेल्फी कैमरा 10.5MP का है.
Samsung Galaxy S22 5G एक प्रीमियम ग्रेड का स्मार्टफोन है. इसे भी 36,796 रुपये में लिस्टेड किया है, जबकि लॉन्चिंग के दौरान इसकी शुरुआती कीमत 72,999 रुपये थी.
Samsung Galaxy S22 5G में 6.1-inch Full HD+ Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले दिया है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट्स मिलेगा.
Samsung Galaxy S22 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है. 10MP का सेल्फी कैमरा दिया है.