Flipkart BBD Sale: Google Pixel 7 Pro पर 26 हजार का डिस्काउंट

07 Oct 2023

Google के स्मार्टफोन्स पर कुछ ही मौकों पर डिस्काउंट देखने को मिलते हैं. ये डिस्काउंट खास तौर पर सेल में मिलते हैं. ऐसा ही एक ऑफर Pixel 7 Pro पर मिल रहा है. 

सस्ते में मिल रहे फोन्स

Flipkart पर Big Billion Days Sale शुरू होने वाली है. 8 अक्टूबर से शुरू हो रही सेल में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक डिस्काउंट मिल रहा है. 

8 अक्टूबर से शुरू है सेल 

सेल से आप Pixel 7 Pro को  58,999 रुपये में खरीद सकेंगे. हालांकि, इस कीमत में बैंक ऑफर, फ्लैट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस सभी शामिल हैं. 

कितने में खरीद पाएंगे? 

फिलहाल ये स्मार्टफोन Flipkart पर 63,999 रुपये की कीमत पर लिस्ट है. आपको इस पर डिस्काउंट के लिए बैंक कार्ड यूज करना होगा. 

अभी कितने में मिल रहा? 

कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 84,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था. इस पर एक्सचेंज ऑफर और दूसरे बेनिफिट्स भी मिलेंगे. आप इसे 26 हजार से ज्यादा के डिस्काउंट पर खरीद सकेंगे. 

कई हजार का डिस्काउंट 

इसके अलावा Pixel 7a पर भी आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन को 43,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था, जो 31,499 रुपये में मिलेगा. 

Pixel 7a पर भी ऑफर 

ये स्मार्टफोन भी इस बजट में एक अच्छा ऑप्शन है. इसमें आपको बेहतरीन कैमरा, ठीक-ठाक बैटरी और दमदार प्रोसेसर मिलता है.

अच्छा ऑप्शन है 

Pixel 7a और Pixel 7 Pro दोनों ही फोन्स Android 13 के साथ आते हैं. हालांकि, इनमें अब Android 14 का अपडेट मिल रहा है. इनमें आपको Tensor G2 प्रोसेसर मिलेगा. 

क्या हैं फीचर्स? 

प्रो वेरिएंट में 12GB RAM मिलता है, जबकि 7a में 8GB RAM मिलेगा. फोन्स OLED स्क्रीन के साथ आते हैं. प्रो में 50MP + 12MP + 48MP का ट्रिपर यरि कैमरा मिलेगा. फ्रंट में 10.8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

दमदार कैमरा मिलेगा