Flipkart Sale में ऑफर, Samsung Galaxy Z Flip 5 पर 37 हजार का डिस्काउंट

04 Oct 2023

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर 8 अक्टूबर से Big Billion Days सेल शुरू होने वाली है. इस सेल से जुड़े तमाम ऑफर्स धीरे-धीरे रिवील हो रहे हैं. 

8 अक्टूबर से होगी सेल 

ऐसे ही एक ऑफर्स से पर्दा उठ गया है, जिस पर आपकी नजर होनी चाहिए. हम बात कर रहे हैं Samsung Galaxy Z Flip 5 की, जो लगभग 37 हजार रुपये के डिस्काउंट पर मिलेगा. 

कितना मिलेगा डिस्काउंट? 

कंपनी ने अपनी माइक्रोसाइट पर इस ऑफर को टीज कर दिया है. इसका फायदा उठाकर आप सस्ते में दमदार फीचर्स वाला एक Flip फोन खरीद सकते हैं. 

सस्ते में मिलेगा Flip फोन

Samsung Galaxy Z Flip 5 का 256GB स्टोरेज वेरिएंट 99,999 रुपये में आता है. स्मार्टफोन फिलहाल इसी कीमत पर Flipkart पर लिस्ट भी है. 

कितनी है कीमत? 

टीजर पेज की मानें, तो ये फोन 62,999 रुपये की प्रभावी कीमत पर मिलेगा. इसका प्राइज ब्रेकअप तो सामने नहीं आया है, लेकिन इसमें बैंक ऑफर, डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस सभी शामिल होंगे. 

किस कीमत पर मिलेगा? 

अगर एक्सचेंज बोनस को हटा भी दें, तो भी ये फोन कम से कम 70 हजार रुपये के बजट में मिल सकता है. यानी इस पर आप 30 हजार तक की बचत कर पाएंगे.

एक्सचेंज बोनस भी होगा शामिल

हालांकि, मौजूदा ऑफर के हिसाब से ये फोन 37 हजार रुपये के डिस्काउंट पर मिलेगा. इस कीमत पर ये फोन एक बेहतरीन डील बन जाता है. 

बेहतरीन डील 

Galaxy Z Flip 5 में 6.7-inch का फ्लिप डिस्प्ले और 3.4-inch का कवर डिस्प्ले मिलता है. स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर पर काम करता है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

इसमें 12MP + 12MP का डुअल रियर और 10MP का फ्रंट कैमरा मिलता है. डिवाइस को पावर देने के लिए 3700mAh की बैटरी दी गई है. इसमें 8GB RAM मिलता है.

कैमरा कितना है?