Flipkart BBD Sale लाइव हो चुकी है. इस दौरान मोबाइल, लैपटॉप और कई अन्य प्रोडक्ट को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. आज हम एक ऐसी ही खास डील्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
Flipkart BBD Sale के दौरान iPhone 12 को सस्ते में खरीदने का मौका मिल रहा है. सेल के दौरान तैयार की गई माइक्रोसाइट पर यह आईफोन 40 हजार रुपये से भी कम में खरीदने का मौका मिल रहा है.
Flipkart BBD Sale के पोस्टर पर इस हैंडसेट की कीमत 39,999 रुपये है. यह एक डुअल कैमरा फोन है. आइए इस हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन, कैमरा और अन्य डिटेल्स के बारे में जानते हैं.
iPhone 12 में 6.1 Inch का Super Retina XDR डिस्प्ले दिया है.यह एक OLED डिस्प्ले दिया है. स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसमें Ceramic Shield का यूज़ किया है.
iPhone 12 में A14 Bionic Chip के साथ नेक्स्ट जनरेशन न्यूरल इंजन प्रोसेसर का यूज़ किया है. इसके शुरुआती वेरिएंट में 64GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी.
iPhone 12 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है. एक सेल्फी कैमरा है. तीनों ही कैमरे 12-12MP के हैं. इस फोन में फ्रंट कैमरा के साथ Night Mode, 4K Dolby Vision HDR रिकॉर्डिंग का फीचर मिलता है.
ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर APPLE iPhone 12 (Black, 256 GB) की कीमत 63,999 रुपये है. बताते चलें कि ये पांच कलर वेरिएंट में आता है, जो ब्लैक, ब्लू, ग्रीन, पर्पल और व्हाइट कलर हैं.
Apple iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर चुकी है, जबकि iPhone 12 काफी पुराना मॉडल है. हालांकि अगर आप सिर्फ 1-2 साल के लिए फोन खरीदते हैं, तो यह एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
Flipkart या अन्य किसी सेल से सामान खरीदते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह कितना पुराना है और आने वाले कितने सालों तक उसे ओएस का अपडेट मिलेगा.