23 June 2024
Flipkart Back To Campus Sale चल रही है. इस सेल के दौरान कई तरह के प्रोडक्ट, स्मार्टफोन और गैजेट को सस्ते में खरीदा जा सकता है. आज आपको iPhone 15 पर मिलने वाली खास डील के बारे में बताने जा रहे हैं.
iPhone 15, Apple की लेटेस्ट सीरीज का हिस्सा है. इसे कंपनी ने बीते साल सितंबर में लॉन्च किया था. यह अपनी सीरीज का शुरुआती फोन है.
Flipkart Sale के दौरान इसकी कीमत 63,999 रुपये है, जबकि इसका ओरिजनल प्राइस 79,990 रुपये है. ऐसे में इस हैंडसेट पर करीब 14 हजार रुपये तक सेव करने का मौका मिल रहा है, जिसमें सभी ऑफर शामिल हैं.
यह डिस्काउंट iPhone 15 128Gb वेरिएंट पर मिल रहा है. इसमें 6.1 Inch का डिस्प्ले दिया है. इसमें Ceramic Shield glass की प्रोटेक्शन दी है.
iPhone 15 में Apple A16 Bionic (4 nm) चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. यह Apple GPU (5-core graphics) के साथ आता है.
iPhone 15 में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. इसमें प्राइमरी कैमरा 48MP का है और सेकेंडरी कैमरा 12MP का है. 12MP का फ्रंट कैमरा भी है.
iPhone 15 में Li-Ion 3349 mAh की नॉन रिमूवेबल बैटरी दी है. कंपनी का दावा है कि यह सिर्फ 30 मिनट में 50 पर्सेंट चार्ज हो जाती है. इसमें वायरलेस चार्जर सपोर्ट भी मिलता है.
Flipkart Sale की यह सेल 27 जून तक जारी रहेगी. हालांकि iPhone 15 इस प्राइस में कब तक लिस्टेड रहेगा, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है. यह कीमत हमने सेल बैनर से ली है.
iPhone 15 चार स्टोरेज वेरिएंट में आता है. इसमें शुरुआती 128Gb वर्जन है. जबकि टॉप 512Gb है. किसी भी वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड नहीं लगाया जा सकता है.