Flipkart-Amazon Sale में ₹1000 से कम में मिल रहे ये गैजेट्स, देखें लिस्ट

12 July 2025

Credit: ITG

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart और Amazon पर सेल शुरू हो गई है. इस सेल का फायदा उठाकर आप तमाम गैजेक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं.

12 जुलाई से शुरू हुई सेल 

Credit: Unsplash

सेल में आपको फोन, स्मार्ट टीवी और दूसरे होम अप्लायंस पर ऑफर मिल रहा है. हालांकि, कुछ डील्स आपको सस्ते प्रोडक्ट्स पर भी मिल रही है.

कई डील्स मिल रही हैं 

Credit: Unsplash

अगर आपका बजट एक हजार रुपये है, तो आप इसमें कई गैजेट्स को खरीद सकते हैं. इस बजट में आपको स्पीकर से लेकर पावरबैंक तक मिलेगा. 

क्या-क्या खरीद सकते हैं? 

Credit: Unsplash

1000 रुपये के बजट में आपको कई ब्लूटूथ स्पीकर मिल जाएंगे. Inbase, Mivi, Portronics और Boat जैसे ब्रांड के स्पीकर मिल जाएंगे. 

पोर्टेबल स्पीकर खरीद सकते हैं 

Credit: ITG

इस सेल से आप हजार रुपये की कीमत में ईयरबड्स खरीद सकते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको Boat, Boult, U&i, URBAN और दूसरे ब्रांड्स के ऑप्शन मिलते हैं. 

ईयरबड्स भी मिल जाएंगे 

Credit: Unsplash

इसके अलावा आप पावरबैंक भी इस बजट में खरीद सकते हैं. आपको इस बजट में pTron, Zebronics, Urban जैसे ब्रांड्स के 10000mAh के पावरबैंक मिलेंगे. 

पावरबैंक खरीद सकते हैं 

Credit: ITG

इसके अलावा आप इस बजट में कीबोर्ड और माउस को खरीद पाएंगे. आप Protronics और दूसरे ब्रांड के माउस मिल जाएंगे. 

कीबोर्ड और माउस 

Credit: Unsplash

Amazon और Flipkart से आप ब्लूटूथ साउंडबार भी खरीद सकते हैं. आपको अलग-अलग ब्रांड्स के विकल्प मिल जाएंगे.

साउंडबार खरीद सकते हैं 

Credit: Unsplash

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर आपको पोर्टेबल फैन, मल्टीपोर्ट, वायर्ड ईयरफोन, चार्जर और दूसरे गैजेट्स मिल सकते हैं. इन सब को आप 1000 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं.

कई ऑप्शन मिलते हैं 

Credit: ITG