16 Sep 2024
Credit: Reuters
Flipkart की Minutes सर्विस को बेंगलुरू के बाद दिल्ली-NCR में लॉन्च कर दिया है. यह दिल्ली-NCR के लोगों को 10 मिनट के अंदर सामान की डिलिवरी करेगा.
Credit: Reuters
Flipkart ने अपनी क्विक कॉमर्स मार्केट की सर्विस Minutes को दिल्ली-NCR में शुरू कर दिया है. इसके तहत यूजर्स को 10 मिनट के अंदर सामान डिलिवरी का दावा किया है.
Credit: Reuters
यहां फ्रूट्स, दूध, दही, ब्रेड, चावल, दाल और अन्य घरेलू आइटम को खरीदा जा सकता है. जब हमने इस प्लेटफॉर्म पर ऑर्डर किया तो 11 मिनट का समय दिखाया.
Credit: Reuters
यहां घरेलू जरूरत के कई आइटम मौजूद हैं. इन्हें कस्टमर अपनी जरूरत के मुताबिक चुन सकते हैं. इसके बाद वह कुछ मिनट में घर पर डिलिवर हो जाएगा.
Credit: Reuters
Flipkart की इस सर्विस का इस्तेमाल किया, तो यह हमें काफी कुछ Blinkit की तरह लगी. Blinkit भी 10-15 मिनट में होम डिलिवरी की सुविधा देता है.
Credit: Reuters
Flipkart Minutes पर 70 परसेंट तक की सेल को लिस्टेड किया है. इस सेल के दौरान कुकिंग सामान, घर की साफ सफाई का सामान, स्नैक्स कोल्ड ड्रिंक आदि खरीद सकेंगे.
Credit: Reuters
Flipkart ने अपनी इस सर्विस के लिए WhatsApp पर एक मैसेज नोटिफिकेशन दिया. उसमें एक लिंक भी दिया था, जिस पर क्लिक करके हम सीधे फ्लिपकार्ट ऐप पर पहुंचे.
Credit: Reuters
Flipkart App पर ही Minutes की सर्विस ओपेन हो गईं. इसके बाद वहां हमें सभी आइटम कैटेगरी वाइज नजर आए.
Credit: Reuters
यहां आप अपने बजट के मुताबिक आइटम को सर्च कर सकते हैं. यहां 99 रुपये, 299 रुपये जैसी कैटेगरी हैं. इसके बाद उस सामान को खरीद सकते हैं.
Credit: Reuters