फोन में हुआ ब्लास्ट, 5 साल का बच्चा घायल, ना करें ये गलती 

16 june 2024

मोबाइल फोन एक बार फिर हादसे की वजह बना है. इस हादसे में एक 5 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा ओडीशा के कटक जिले में हुआ है. यह हादसा शनिवार की शाम को हुआ था. 

मोबाइल से लगी आग 

Credit: AI image

पीड़ित बच्चे का नाम बैभव है. यह हादसा तब हुआ, जब बच्चा सुबह 9 बजे करीब मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था. ये जानकारी मीडिया रिपोर्टस से मिली है. 

मोबाइल चला रहा था बच्चा 

Credit: AI image

इसके बाद अचानक मोबाइल में ब्लास्ट हो गया, जिसके बाद बच्चा बुरी तरह जख्मी हो गया. इस हादसे में बच्चे के उल्टे हाथ की कलाई बुरी तरह से जल गई. 

बच्चा हो गया जख्मी 

Credit: AI image

इसके बाद परिवारजन बच्चे को तुरंत बंदबा अस्पताल में इलाज के लिए लेकर भागे. शुरुआती इलाज के बाद बच्चे को बड़े अस्पताल में ट्रांसफर कर दिया. 

अस्पताल में भर्ती कराया

Credit: AI image

इसके बाद बच्चे का इलाज कटक के SCB मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पीटल में हुआ. इलाज के बाद बच्चा अब ठीक है. 

बच्चे की हालत अब ठीक है 

Credit: AI image

मीडिया रिपोर्ट्स में स्थानीय लोगों का कहना है कि बच्चा काफी देर तक फोन चला रहा था, जिसकी वजह से मोबाइल में ब्लास्ट हो गया. 

मोबाइल ब्लास्ट की वजह 

Credit: AI image

पीड़ित के पिता ने कहा कि इस अचानक हादसे के बाद से वह काफी हैरान है. उन्होंने बताया कि बच्चे के जख्म के अलावा घर में कई कपड़े और अन्य सामान भी जल गया है. 

घर का सामान भी जला 

Credit: AI image

उन्होंने कहा कि इस हादसे के बाद से हम सभी को सबक सीखना चाहिए. इससे पहले भी फोन ब्लास्ट को लेकर खबरें सामने आ चुकी हैं. 

सभी को सबक लेना चाहिए 

Credit: AI image

हाल ही में उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में 4 बच्चों ने अपनी जान गंवा दी थी. मोबाइल चार्जर की वजह से शॉट सर्किट हुआ था, जिसके बाद गद्दे में आग लगी और फिर वह फैल गई.  

मेरठ में हुआ था हादसा

Credit: AI image