कुछ ही दिनों में नया साल शुरू होने जा रहा है. बहुत से लोग नए साल पर नया फोन खरीदने का प्लान बनाते हैं. आजकल बाजार में बहुत से ऑप्शन हैं, जिसकी वजह से कई लोग कंप्यूज़ भी हो जाते हैं.
आज आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको नया स्मार्टफोन खरीदने में काफी मदद कर सकते हैं. इतना ही नहीं आप अपने लिए एक फरफेक्ट फोन भी खरीद सकते हैं.
दरअसल, फ्लिपकार्ट समेत कई प्लेटफॉर्म पर सेल चल रही है. ऐसे में विज्ञापन के जरिए वे आपका ध्यान आकर्षित कर सकते हैं. आज बताने जा रहे हैं कि नया फोन खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें.
नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले अपना बजट तय करें. यह 10 हजार, 15 हजार, 20 हजार, 30 हजार या फिर उससे भी ऊपर का हो सकता है.
अगर आपका बजट 15 हजार रुपये या उससे ऊपर का है, तो सेल या ऑफर में मिलने वाले किसी भी हैंडसेट को खरीदने से पहले 5G सपोर्ट को जरूर चेक करें. पूरे भारत में 5G कनेक्टिविटी मौजूद है, जो बेहतरीन इंटरनेट स्पीड देती है.
स्मार्टफोन एक कॉम्पैक्ट डिवाइस है, ऐसे में जरूरी है कि उसमें अच्छी स्पीड और परफोर्मेंस मिले. इसके लिए जरूरी है कि आपके फोन में बेस्ट प्रोसेसर हो. इस लिए ऐसे फोन को चुनें, जिसमें उस प्राइस सेगमेंट में आने वाला बेहतरीन प्रोसेसर हो.
आजकल का फोन एक मल्टी टास्किंग डिवाइस है, जिसमें कैमरा भी होता है. किसी भी फोन को खरीदने से पहले ज्यादा से ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा चुनें. अभी 200MP कैमरे वाले कई फोन मौजूद हैं.
नया फोन खरीदने से पहले रैम का भी ध्यान रखें. फोन में अगर कम रैम होगी, तो उसका नुकसान हो सकता है. आपको गेमिंग आदि का शौक है, तो ज्यादा से ज्यादा रैम वाला वेरिएंट खरीदें.
कोई भी नया फोन खरीदने से पहले, उसकी स्टोरेज पर ध्यान दें. मोबाइल की स्टोरेज अगर जल्दी फुल होगी, तो उस कंडिशन में मोबाइल की स्पीड स्लो हो सकती है. इसलिए जितना ज्यादा हो सकते, उतनी स्टोरेज वाला फोन लें.