ग्लोबल लॉन्च का हिस्सा होगा मेड इन इंडिया iPhone
Apple अपनी नई सीरीज यानी iPhone 15 को लॉन्च करने वाला है. ये सीरीज 12 सितंबर को लॉन्च हो रही है. भारत में आप इसे रात 10.30 बजे से लाइव देख सकेंगे.
वैसे तो ये इवेंट उन सभी यूजर्स के लिए खास है, जो स्मार्टफोन, टेक्नोलॉजी और Apple में दिलचस्पी रखते हैं. लेकिन इस बार भारत के लिए और भी कुछ खास होने वाला है.
इस बार आपको सेल के पहले दिन से ही मेड इन इंडिया आईफोन मिलने लगेंगे. मेड इन इंडिया आईफोन इससे पहले भी मिलते रहे हैं, लेकिन इस बार आपको पहले दिन से मिलेंगे.
इससे पहले कंपनी अपने ज्यादातर फोन्स को चीन में मैन्युफैक्चर करती थी. सेल में आपको वहीं फोन्स मिलते थे. बाद में कंपनी इनकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में करती थी.
इसका मतलब है कि भारत में iPhone खरीदने वालों को अब पहले दिन से ही Made in India आईफोन मिलेगा. ये भारत के लिए भी एक सफलता है.
हालांकि, भारत में इन स्मार्टफोन्स को अभी असेंबल किया जाता है. मैन्युफैक्चर्र्स ज्यादातर पार्ट को चीन से इंपोर्ट करते हैं और फिर इन्हें भारत में असेंबल किया जाता है.
पिछले साल ऐपल ने iPhone 14 सीरीज के लॉन्च होने के महज एक हफ्ते बाद ही इसकी मैन्युफैक्चरिंग भारत में शुरू कर दी थी.
ऐपल ने भारत में साल 2017 में iPhone की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की. कंपनी ने iPhone SE को सबसे पहले भारत में मैन्युफैक्चर किया था.
उसके बाद से कंपनी लगातार इसका विस्तार कर रही है. कंपनी ने साल 2018 में iPhone 6s की और 2019 में iPhone 7 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू की थी.