26 Jan, 2023 By: Aajtak

किसी डंबल से कम नहीं था पहला मोबाइल फोन, वजन कर देगा हैरान!

आप भी घंटों यूज करते हैं फोन?

आज हर किसी के साथ में आपको मोबाइल फोन दिख सकता है. मोबाइल फोन्स स्मार्टफोन बन चुके हैं और लोग इन पर घंटों वक्त गुजारते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

शुरुआत कैसे हुई थी? 

मगर ये सबकुछ ऐसे शुरू नहीं हुआ था. आज जिस कॉम्पैक्ट और पावरफुल मशीन को आप हाथ में लेकर घूम रहे इसका वजन इतना कम नहीं था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दुनिया का पहला फोन..!

एक वक्त ऐसा था जब हम लैंडलाइन या फिर कॉर्डलेस यूज किया करते थे, फिर आया दुनिया का पहला मोबाइल फोन. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लैंडलाइन से आगे की कहानी

यानी ऐसा फोन जिसे किसी तार से जोड़े रखने की जरूरत नहीं थी, लेकिन इसका वजन काफी ज्यादा था.

Pic Credit: urf7i/instagram

कितना था पहले फोन का वजन? 

क्या आपको मालूम है कि दुनिया के पहले मोबाइल फोन का वजन कितना था. शायद आप इसका सही अंदाजा भी ना लगा पाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

हैरान कर सकता है जवाब

दुनिया के पहले मोबाइल फोन का वजन लगभग 2.5lbs यानी 1.13 किलोग्राम था.

Pic Credit: urf7i/instagram

1.13 किलो से 200 ग्राम का सफर

आज कल के फोन 200 ग्राम के आते हैं और इनमें तमाम फीचर्स मिलते हैं, लेकिन सवा किलो का फोन? 

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या आप ऐसा फोन यूज करते? 

अगर आपको 1 किलोग्राम वजन का फोन लेकर घूमना पड़े तो क्या आप इसे अपने साथ पूरे दिन रखना पसंद करते? 

Pic Credit: urf7i/instagram