आज हर किसी के साथ में आपको मोबाइल फोन दिख सकता है. मोबाइल फोन्स स्मार्टफोन बन चुके हैं और लोग इन पर घंटों वक्त गुजारते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramमगर ये सबकुछ ऐसे शुरू नहीं हुआ था. आज जिस कॉम्पैक्ट और पावरफुल मशीन को आप हाथ में लेकर घूम रहे इसका वजन इतना कम नहीं था.
Pic Credit: urf7i/instagramएक वक्त ऐसा था जब हम लैंडलाइन या फिर कॉर्डलेस यूज किया करते थे, फिर आया दुनिया का पहला मोबाइल फोन.
Pic Credit: urf7i/instagramयानी ऐसा फोन जिसे किसी तार से जोड़े रखने की जरूरत नहीं थी, लेकिन इसका वजन काफी ज्यादा था.
Pic Credit: urf7i/instagramक्या आपको मालूम है कि दुनिया के पहले मोबाइल फोन का वजन कितना था. शायद आप इसका सही अंदाजा भी ना लगा पाएं.
Pic Credit: urf7i/instagramदुनिया के पहले मोबाइल फोन का वजन लगभग 2.5lbs यानी 1.13 किलोग्राम था.
Pic Credit: urf7i/instagramआज कल के फोन 200 ग्राम के आते हैं और इनमें तमाम फीचर्स मिलते हैं, लेकिन सवा किलो का फोन?
Pic Credit: urf7i/instagramअगर आपको 1 किलोग्राम वजन का फोन लेकर घूमना पड़े तो क्या आप इसे अपने साथ पूरे दिन रखना पसंद करते?
Pic Credit: urf7i/instagram