20 Jan, 2023 By: Aajtak

इतनी थी दुनिया के पहले फोन की कीमत, जानकर रह जाएंगे हैरान

दुनिया का पहला मोबाइल फोन

आज हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन नजर आता है. इन फोन्स ने स्मार्ट होने से पहले एक लंबी दूरी मोबाइल होने के लिए तय की थी.

Pic Credit: urf7i/instagram

प्रतीकात्मक तस्वीरें

काफी हैवी था फोन

यानी लैंडलाइन से मोबाइल फोन तक का सफर तय करने में इंडस्ट्री को लंबा वक्त लगा था. इसके बाद ही बहुत सी चीजें आसान हो पाईं थी.

Pic Credit: urf7i/instagram

कई दशक पहले बना था फोन

क्या आप दुनिया के पहले मोबाइल फोन से रू-ब-रू हैं? पहला मोबाइल फोन आज से कई दशक पहले बना और बिका था.

Pic Credit: urf7i/instagram

बात साल 1983 की है

दुनिया का पहला मोबाइल फोन अमेरिका में बेचा गया था. बात है साल 1983 की. जब अमेरिका में पहला मोबाइल फोन बिका. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कीमत हैरान कर देगी

आज हम स्मार्टफोन पर तमाम तरह की डील्स चेक करते हैं, लेकिन पहले मोबाइल फोन की कीमत आपको हैरान कर देगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इतनी थी कीमत

आप यकीन करें या नहीं, लेकिन पहले मोबाइल फोन की कीमत 2500 पाउंड लगभग 4000 डॉलर (लगभग 2.5 लाख रुपये आज के वक्त में) थी.

Pic Credit: urf7i/instagram

बहुत ज्यादा होता था वजन

ये सेल फोन वजन में काफी ज्यादा भारी हुआ करते थे और उन्हें पॉकेट में रखकर चलना संभव नहीं था. 

Pic Credit: urf7i/instagram

लंबे वक्त के बाद आई थी टेक्नोलॉजी

उस वक्त से हिसाब से ये टेक्नोलॉजी नई थी और इसी वजह से इसकी कीमत काफी ज्यादा थी.

Pic Credit: urf7i/instagram