वो जंग जिसने भारत में रखी मुगल साम्राज्य की नींव, AI ने बनाई तस्वीरें

By: Aajtak.in

भारत में कई बड़े युद्ध लड़े गए हैं. ऐसा ही एक युद्ध पानीपत में लड़ा गया था, जिसने मुगल साम्राज्य की भारत में नींव रखी.

हम बात कर रहे हैं पानीपत के प्रथम युद्ध की, जो साल 1526 में बाबर और दिल्ली के सुल्तान इब्राहिम लोदी के बीच लड़ा गया था.

21 अप्रैल को हुए इस युद्ध में बाबर की छोटी सेना ने लोदी की एक लाख से ज्यादा बड़ी सेना को परास्त कर दिया.

पानीपत वो जगह है जहां 12वीं शताब्दी के बाद भारत में कई महत्वपूर्ण लड़ाइयां लड़ी गयी.

इस युद्ध में पहली बार बारूद और तोपों का इस्तेमाल किया गया था. इन्हीं की बदौलत बाबर की सेना ने इब्राहिम लोदी को हराया.

पानीपत के इस युद्ध में इब्राहिम लोदी जंग के मैदान में ही मारा गया. उस वक्त की कोई तस्वीर हमारे पास तो मौजूद नहीं है.

मगर AI बॉट्स इंटरनेट पर मौजूद जानकारियों की मदद से कुछ तस्वीरों को क्रिएट कर रहे हैं.

ऐसी ही कुछ तस्वीरें हमने इस स्टोरी में लगाई हैं, जिसे AI बॉट ने इंटरनेट पर मौजूद डेटा की मदद से रिक्रिएट किया है.

चूंकि, उस वक्त की कोई तस्वीर तो मौजूद नहीं थी. इसलिए AI ने इन तस्वीरों को सिर्फ डेटा के आधार पर तैयार किया है.