दिल्ली Apple Store की पहली तस्वीर, इस दिन होगी ग्रैंड ओपनिंग

By: Aajtak.in

आपने Apple के iPhone, MAC और दूसरे प्रोडक्ट्स ऑफलाइन खरीदे होंगे, लेकिन ये ऐपल स्टोर से नहीं मिलते थे. भारत में ऐपल अब तक अपना कोई भी आधिकारिक स्टोर नहीं खोल पाया है.

हालांकि, अब ये कुछ दिनों की ही बात है. क्योंकि कंपनी 18 अप्रैल को देश में अपना पहला रिटेल स्टोर खोल रही है. ऐपल का ये स्टोर मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स एरिया में होगा.

कंपनी ने हाल में ही इसकी पहली तस्वीर शेयर की थी. ऐपल ने कन्फर्म किया है कि Apple BKC स्टोर 18 अप्रैल को खुलेगा, जो देश में पहला स्टोर होगा.

इसके अलावा दूसरा स्टोर भी कंपनी इसी महीने खोलेगी. ये स्टोर दिल्ली के साकेत में होगा, जो 20 अप्रैल को ओपन हो रहा है.

ऐपल ने दोनों स्टोर की ओपनिंग डेट्स की जानकारी प्रेस रिलीज जारी करके दी है. फिलहाल कंपनी भारत में अपने दो रिटेल स्टोर ओपन कर रही है.

कंपनी ने अपना आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर भी भारत में साल 2020 में ओपन किया था. उस वक्त ही कंपनी ऑफलाइन स्टोर खोलने वाली थी, लेकिन इसमें देर हो गई.

इससे पहले भारत में ऐपल का आधिकारिक स्टोर नहीं था. कंपनी के प्रोडक्ट्स ऑथराइज्ड पार्टनर्स के स्टोर से बिक रहे थे.

इस स्टोर के ओपन होने का मतलब यूजर्स को बेहतर सर्विस, प्रोडक्ट पोर्टफोलियो और दूसरे ऑफर्स मिलेंगे. यहां आप प्रोडक्ट्स के इन-हैंड फील भी ले सकते हैं.

अपने स्टोर्स को लेकर हाइप क्रिएट कर रही है. कंपनी यूजर्स को Apple Saket और Apple BKC के वॉलपेपर और म्यूजिक ऑफर कर रही, जिसे यूजर्स डाउनलोड कर सकते हैं.