BP मॉनिटर के साथ Fire-Boltt की नई वॉच लॉन्च

29th October 2021 By:Sachin Dhar Dubey



Fire-Boltt ने भारत में अपनी नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Invincible को लॉन्च कर दिया है. ये कंपनी की अब तक की सबसे प्रीमियम स्मार्टवॉच है. 

इस स्मार्टवॉच में AMOLED डिस्प्ले, 8GB स्टोरेज, ब्लूटूथ कॉलिंग और 7 दिन तक की बैटरी जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

Fire-Boltt Invincible की कीमत भारत में 6,499 रुपये रखी गई है. इसकी बिक्री Amazon से की जा रही है.

इस नई स्मार्टवॉच को सिंगल ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारा गया है. स्ट्रैप के लिए यूजर्स को ब्लैक, ब्लू और ब्राउन कलर के ऑप्शन मिलेंगे. 

स्ट्रैप के लिए यूजर्स को ब्लैक, ब्लू और ब्राउन कलर के ऑप्शन मिलेंगे. लेदर स्ट्रैप के साथ एक सिलिकॉन स्ट्रैप फ्री भी मिलेगा. 

इस स्मार्टवॉच में 454 x 454 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 1.39-इंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है.


इसमें ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और 100 इन-बिल्ट वॉच फेस भी दिए गए हैं. नेविगेशन के लिए इसके साइड में दो बटन दिए गए हैं.

इस स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन माइक्रोफोन्स और स्पीकर दिए गए हैं. ऐसे में ये वॉच ब्लूटूथ कॉलिंग को भी सपोर्ट करती है. 


वॉच में ही यूजर्स 200 तक कॉन्टैक्ट सेव कर सकते हैं. साथ ही यहां डायल पैड भी दिया गया है. ताकी आप नंबर डायल कर सकें.


इस वॉच की खास बात ये है कि इसमें 8GB इंटरनल मेमोरी दी गई है. ऐसे में यूजर्स इसमें 1,5000 गाने सेव कर सकते हैं और इन-बिल्ट स्पीकर या TWS ईयरबड्स के जरिए इन्हें सुन भी सकते हैं. 

फिटनेस और हेल्थ की बात करें तो वॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड्स, हार्ट रेट मॉनिटर, SpO2 मॉनिटर, स्लीप ट्रैकर, ब्लड प्रेशर मॉनिटर और स्टेप काउंटर भी दिया गया है.

 डस्ट और वाटर रेसिस्टेंस वाले इस वॉच   को सिंगल चार्ज में 7 दिन तक चलाया जा सकता है. साथ ही यूजर्स को यहां अलार्म, कैलकुटेलर, म्यूजिक कंट्रोल, वेदर अपडेट और जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे.

टेक की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...