Fire-Boltt Ninja 2 Max स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च हो गई है.
इस वॉच में ब्रांड ने 1.5-inch की HD स्क्रीन दी है, जो रेक्टेंगुलर डायल के साथ आती है.
Pic Credit: imouniroy InstagramFire-Boltt Ninja 2 Max में 20 स्पोर्ट्स मोड मिलते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramसाथ ही इस वॉच में PPG यानी Photoplethysmography सेंसर लगा है, जो हर्ट रेट को मॉनिटर करता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramस्मार्टवॉच में SpO2 फीचर मिलता है. कंपनी की मानें तो इसे सिंगल चार्ज में 7 दिनों तक इस्तेमाल किया जा सकता है.
Pic Credit: imouniroy InstagramFire-Boltt Ninja 2 Max को कंपनी ने इंट्रोडक्ट्री ऑफर के साथ लॉन्च किया है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइंट्रोडक्ट्री ऑफर के तहत वॉच को आप महज 1899 रुपये में खरीद सकते हैं.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और Amazon से खरीदा जा सकता है.
Pic Credit: imouniroy Instagramस्मार्टवॉच तीन कलर- ब्लैक, डार्क ग्रीन और रोज गोल्ड में आती है.
Pic Credit: imouniroy InstagramFire-Boltt Ninja 2 Max में 1.5-inch की HD रेजोल्यूशन वाली टच स्क्रीन मिलती है.
Pic Credit: imouniroy Instagramस्मार्टवॉच 200 से ज्यादा वॉच फेस के साथ आती है. नेविगेशन के लिए स्मार्टवॉच में सिंगल साइड माउंटेड बटन दिया गया है.
Pic Credit: imouniroy Instagramइसे Android 4.4/ iOS 8 और इनके ऊपर के डिवाइसेस के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है.
Pic Credit: imouniroy Instagram