जब घर ले आएंगे ये Fingerprint lock, ये है प्राइस
भारत में ऑनलाइन और ऑफलाइन मार्केट में ढेरों ऐसे प्रोडक्ट हैं, जिनका इस्तेमाल करके यूजर्स ढेरों चाबियां रखने के बोझ से छुटकारा पा सकते हैं.
दरअसल, Fingerprint Cabinet Lock के बारे में बात कर रहे हैं. यह प्रोडक्ट घरेलू अलमारी, ड्रोर, कैबिनेट या फिर फर्नीचर आदि में लगा सकते हैं.
Fingerprint Cabinet Lock की मदद से सिर्फ फिंगरप्रिंट से उसको अनलॉक किया जा सकता है. अलमारी, ड्रोर या घर के अन्य छोटे-मोटे के अंदर लगे लॉक की चाबी गुम हो जाती है या फिर खराब.
अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि पर इस तरह के स्मार्ट लॉक की शुरुआती कीमत सिर्फ 1599 रुपये है. इस सेगमेंट में ढेरों ऑफ्शन मौजूद हैं.
एमेजॉन पर कुछ प्रोडक्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में दिखाया है कि कैसे एक प्रोडक्ट काम करेगा. इसमें फिंगरप्रिंट लगाकर उसे अनलॉक किया जा सकेगा.
इस डिवाइस में एक लाइट इंडिकेटर का इस्तेमाल किया है. फिंगर लगाते ही लॉक खुल जाएगा और सेंसर पर लगी लाइट ऑन हो जाएगी.
लिस्टेड डिवाइस दो तरह से काम करते हैं. एक तो इनमें चार्जर, पावर हैं या फिर बैटरी का इस्तेमाल किया जा सकता है.
इन प्रोडक्ट पर कुछ कूपन और कैशबैक आदि मिल रहे हैं. किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले, आप उस पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में पढ़ सकते हैं.
ऑनलाइन दुनिया से किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उसके बारे में दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ लें. नहीं तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.