फोन बताएगा बुखार है या नहीं

इस ऐप से बन जाएगा Thermometer

24 June 2023

Aajtak.in

Covid-19 के बाद से लोग बुखार को लेकर काफी सतर्क रहने लगे हैं. मगर आप हर वक्त अपने साथ एक थर्मामीटर लेकर तो नहीं घूम सकते हैं. क्या इसका कोई और तरीका नहीं है? 

थर्मामीटर नहीं है तो क्या करें

रिसर्चर्स ने इसका एक आसान तरीका खोज निकाला है, जिसकी मदद से आपका फोन ही थर्मामीटर का काम कर सकता है. दरअसल, वाशिंगटन यूनीवर्सिटी के रिसरचर्स ने एक ऐप डेवलप किया है. 

ऐप किया है डेवलप

ये ऐप एक रेगुलर स्मार्टफोन को इजी-टू-यूज थर्मामीटर में बदल देता है. सवाल आता है कि ये ऐप कौन सा है और ये काम कैसे करता है.

फोन बन जाएगा थर्मामीटर

FeverPhone ऐप आपके स्मार्टफोन को एक डिलिटल थर्मामीटर में बदल सकता है. इसके लिए आपको किसी एडिशनल हार्डवेयर को जोड़ने की जरूरत भी नहीं है. 

कौन सा है ऐप? 

दरअसल, रिसरचर्स ने स्मार्टफोन में लगे थर्मिस्टर को यूज किया है. फोन में इसका इस्तेमाल बैटरी जैसे पार्ट्स की इंटीग्रिटी को मॉनिटर करने के लिए किया जाता है. 

कैसे करता है काम? 

ये थर्मिस्टर क्लिनिकल-ग्रेड थर्मामीटर में भी यूज किए जाते हैं, जो थर्मिस्टर के बॉडी के कॉन्टैक्ट में आने पर टेंपरेचर में चेंज को मेजर करते हैं.

फोन में होता है थर्मिस्टर 

रिसर्चर्स ने पाया कि ये सेंसर यूजर और उनके फोन के बीच हीट ट्रांसफर को ट्रैक कर सकते हैं. फोन की टचस्क्रीन, थर्मिस्टर को यूज करके किसी यूजर के बॉडी टेम्परेचर को पता किया जा सकता है. 

ऐसे करेगा काम

शुरुआत में रिसर्चर्स ने गर्म पानी से भरे प्लास्टिक बैग का यूज किया. डेटा कलेक्ट करने के लिए तीन फोन Google Pixel 6, Google Pixel 3, और Huawei P20 को यूज किया गया.

तीन फोन किए गए यूज

रिसर्चर्स ने इसके बाद इंसानों के साथ इसे टेस्ट किया. टेस्टिंग में 37 लोगों ने हिस्सा लिया था. हालांकि, ये ऐप यूजर्स के डाउनलोड के लिए उपलब्ध नहीं है. 

अभी उपलब्ध नहीं है