23 Oct 2024
Credit: AI Image
दिवाली आने वाली है और उसके बाद कई और त्योहार हैं. इसको लेकर बहुत से लोग नया सामान खरीदते हैं और अपने घर को अच्छे से सजाते हैं.
Credit: AI Image
इस फेस्टिव सीजन को लेकर कई कंपनियां सेल का भी आयोजन करती हैं और कई अच्छे ऑफर्स देते हैं. ऐसे में साइबर ठग भी इस दौरान एक्टिव रहते हैं.
Credit: AI Image
साइबर क्रिमिनल्स फेक डील्स और डिस्काउंट का लालच देकर कई भोले-भाले लोगों को शिकार बना सकते हैं. यहां आपको साइबर ठगों से बचाव के तरीके बताने जा रहे हैं.
Credit: AI Image
साइबर ठग आपको लूटने के लिए एक फेक मैसेज भेज सकते हैं. इस फेक मैसेज में एक खास डील्स के बारे में बताएंगे और क्लिक करने को कहेंगे.
Credit: AI Image
साइबर ठग मैसेज के साथ ही एक लिंक भी शेयर करते हैं. यह लिंक आपको फर्जी वेबसाइट या फिर आपके फोन में APK File इंस्टॉल कर सकता है.
Credit: AI Image
इसके बाद साइबर ठग आपके बैंक खाते में सेंधमारी कर सकते हैं. आज हम आपको इनसे बचाव के तरीके बताने जा रहे हैं.
Credit: AI Image
अनजान नंबर या सोर्स से आने वाले मैसेज में अगर कोई लिंक है, तो उसपर क्लिक करने से बचना चाहिए. आप चाहें तो उसका प्रीव्यू भी देख सकते हैं, जो कई फोन में फीचर मिलता है.
Credit: AI Image
मैसेज भेजने वाले की पहचान को पहले कंफर्म करें, उसके बाद मैसेज पर यकीन करें. इसके लिए आप उसे कॉल या अन्य डिटेल्स मांग सकते हैं.
Credit: AI Image
साइबर ठगों से बचाव के लिए आप एंटीवायरस और एंटी-मैलवेयर सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करें. इसके बाद उसे रेगुलर अपडेट करते रहें.
Credit: AI Image
अपने ऑपरेटिंग सिस्टम, ब्राउजर और ऐप्स आदि को अप टू डेट रखें. अक्सर पुराने OS वर्जन पर साइबर फ्रॉड का खतरा मंडराता रहता है.
Credit: AI Image