By: Aajtak.in
मोबाइल फोन का अविष्कार करने वाले शख्स के पास कौन सा फोन होगा? हम बात कर रहे हैं Marttin Cooper की, जिन्होंने 1973 में दुनिया को मोबाइल फोन दिया.
94 साल के मार्टिन कूपर ने हाल में ही एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने लेटेस्ट फोन के बारे में बताया है. इसके साथ ही उन्होंने मौजूदा फोन्स को लेकर चिंता भी व्यक्त की है.
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, कूपर ऐपल का लेटेस्ट और फ्लैगशिप फोन यूज करते हैं. यानी उनके पास iPhone 14 सीरीज का टॉप वेरिएंट है.
रिपोर्ट की मानें तो मार्टिन कूपर हर साल लॉन्च होने वाले Apple के लेटेस्ट फोन्स को ट्राई करते हैं. बल्कि वह इन्हें अच्छी तरह से इस्तेमाल करते हैं.
उनके पास एक Apple Watch भी है. इन डिवाइसेस का इस्तेमाल वह अपने ईमेल्स चेक करने, YouTube पर वीडियो देखने और दूसरे कामों में करते हैं.
हालांकि, नए स्मार्टफोन्स को लेकर उन्होंने चिंता भी जाहिर की है. उनका मानना है कि इन फोन्स की कुछ ज्यादा ही लत लग जाती है और लोग उन जगहों पर भी इन्हें यूज करने लगते हैं, जहां नहीं करना चाहिए.
उनका मानना है कि हैंडहेल्ड फोन्स एक दो जनरेशन के बाद गंभीर बीमारियों के इलाज में लोगों की मदद करेंगे.
मार्टिन ने बताया, 'एक सेलफोन को कैसे यूज करें, मैं कभी भी ये उस तरह से नहीं समझ सकता, जैसे मेरे पोता-पोती समझेंगे.'
हालांकि, उनका मानना है कि नए स्मार्टफोन्स और उनके फीचर्स को अभी एक लंबी राह तय करनी है.