09 June 2024
FASTag आज के समय में एक जरूरी चीज है, जिसे कार, बस और कमर्शियल व्हीकल पर लगाना पड़ता है. यह एक इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है, जिससे ऑटोमैटिक टोल पेमेंट होती है.
Credit: Getty
दरअसल, UPI Apps में जल्द ही ऑटोमैटिक बैलेंस ऐड हो जाएगा, जो उनके UPI Lite Wallet में जाएगा. इसकी मदद से कम कीमत वाले UPI ट्रांजैक्शन को स्पीड मिलेगी.
Credit: Getty
इसी तरह से ऑटोमैटिक रिप्लेनिशमेंट की सुविधा अन्य प्रीपेड इंस्ट्रूमेंट जैसे FASTag और नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड में भी मिलेगी.
Credit: Getty
मौजूदा समय में जब Fastag बैलेंस कम हो जाता है, तो वह टोल प्लाजा पर काम नहीं करता है. ऐसे में कई बार यूजर्स को डबल टोल टैक्स तक की पेमेंट करनी पड़ जाती है.
Credit: Getty
अभी फास्टैग अकाउंट होल्डर्स को मैनुअली रिचार्ज कराना होता है. कम बैलेंस होने पर टोल की पेमेंट नहीं हो पाती, जिससे परेशानी होती है.
Credit: Getty
FASTag बैलेंस ना होने पर कई बार कार या व्हीकल ऑनर्स को परेशानी का सामना करना पड़ता है. इतना ही नहीं, कई बार टोल प्लाजा पर भारी भीड़ भी लग जाती है.
Credit: Getty
उप-गवर्नर टी रबी शंकर ने बताया कि 450 मिलियन UPI ट्रांजैक्शन में से 10 मिलियन UPI Lite की ट्रांजैक्शन हैं.
Credit: Getty
उप- गवर्नर को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस फैसले की मदद से बैंक पर पड़ने वाले लोड को कम किया जा सकेगा.
Credit: Getty
UPI Lite की सर्विस आपको पेमेंट ऐप में ही मिल जाएगा. इसे आप बिना किसी कोड के पेमेंट कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को UPI Lite का सेटअप करना होगा.
Credit: Getty
UPI Lite को बढ़ावा देने के लिए RBI ने इसमें कई बदलाव का ऐलान किया है. RBI ने बताया इसे ई-मैंडेट के तहत लाने का प्रस्ताव है. इससे ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा शुरू की जाएगी.
Credit: Getty