2 Feb, 2023 By: Aajtak

Google पर एक गलती पड़ी भारी, अकाउंट से कट गए 1 लाख रुपये

ऑनलाइन फ्रॉड का खेल

Online Frauds के मामले हर दिन सामने आते हैं. कई यूजर्स स्कैमर्स की चाल का शिकार होते हैं, तो कुछ अपनी गलती से स्कैम में फंसते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

भारी पड़ी गूगल पर ये गलती

ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है. एक यूजर गूगल सर्च की वजह से फ्रॉड का शिकार हो गया. या फिर ये कहें कि अपनी गलती से फ्रॉड का शिकार हुआ.

Pic Credit: urf7i/instagram

क्या है मामला? 

मामला कर्नाटक का है, जहां एक यूजर के साथ लगभग 1 लाख रुपये की ठगी हुई है. उसके साथ ये फ्रॉड FASTag रिचार्ज के चक्कर में हुआ है.

Pic Credit: urf7i/instagram

ऑनलाइन सर्च किया नंबर

पीड़ित शख्स कार से मंगलुरु जा रहा था, जब उसे पता चला कि उसके FASTag कार्ड में बैलेंस नहीं है. उसने रिचार्ज के लिए ऑनलाइन नंबर सर्च किया.

Pic Credit: urf7i/instagram

स्कैमर के पास पहुंची कॉल

गूगल पर जो नंबर मिला, पीड़ित ने उस पर कॉल की. जहां दूसरी तरफ मौजूद शख्स ने खुद को Paytm FASTag रिप्रेजेंटेटिव बताया.

Pic Credit: urf7i/instagram

शेयर कर दिया OTP

रिचार्ज के बहाने फ्रॉड ने पीड़ित से OTP शेयर करने के लिए कहा. इसके तुरंत बाद पीड़ित के अकाउंट से 49 हजार रुपये कट गए.

Pic Credit: urf7i/instagram

लगातार कटने लगे पैसे

इसके बाद उसके अकाउंट से 19,999 रुपये, 19,998 रुपये, 9,999 रुपये और 1000 रुपये के चार अन्य ट्रांजेक्शन हुए.

Pic Credit: urf7i/instagram

आप ना करें ये गलती

आप इस तरह की किसी स्थिति में फंस जाएं, तो गलती से भी अपना OTP किसी से शेयर नहीं करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

लोगों को कैसे फंसाते हैं स्कैमर्स

लोगों को फंसाने के लिए साइबर क्रिमिनल्स कई फेक वेबसाइट्स क्रिएट करते हैं, जिससे लोग उनके जाल में फंस जाते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram