1 March 2024
FASTag KYC की डेडलाइन 29 फरवरी तय की थी, जो बीत चुकी है. ऐसे में बहुत से लोगों को अपने FASTag को लेकर कंफ्यूजन होना लाजमी है. आज आपको बताने जा रहे हैं कि FASTag Active Status कैसे चेक करें?
दरअसल, नेशलन पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर आप अपना FASTag Status चेक कर सकते हैं कि वह एक्टिव है या नहीं? आइए इस प्रोसेस के बारे में जानते हैं.
Fastag एक्टिव है या नहीं, उसका स्टेटस चेक करना बहुत ही आसान है. इसके लिए यूजर्स को NPCI की वेबसाइट (https://www.npci.org.in/) पर जाना होगा.
वेबसाइट पर ऊपर की तरफ कुछ ऑप्शन नजर आएंगे. वहां से What We Do को चुनें. इसके बाद NETC FASTag को चुनें. इसके बाद यूजर्स Check Your NETC FASTag Status ऑप्शन पर जाएं.
इसके बाद यूजर्स को कार नंबर और कैप्चे एंटर करना होगा. इसके बाद कार पर लगे FASTag का एक्टिव स्टेटस चेक कर सकते हैं. साथ ही अगर आपकी कार पर कोई पुराना फास्टैग था, उसकी भी डिटेल्स देख सकते हैं.
FASTag के बंद होने की कंडिशन में आपको टोल टैक्स प्लाजा पर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. यहां तक कि आपको डबल टोल टैक्स तक की पेमेंट करनी पड़ सकती है.
FASTag KYC कराने के लिए आप ऑनलाइन वेबसाइट https://fastag.ihmcl.com पर विजिट कर सकते हैं. OTP की मदद से लॉगइन करें और प्रोफाइल में जाएं और फिर KYC पर जाकर उसे कंप्लीट कर लें.
वैसे तो FASTag KYC की डेडलाइन 29 फरवरी थी, इसके बाद आप अपने करीबी बैंक के ब्रांच या फिर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जाकर चेक कर सकते हैं कि वे अभी KYC कर रहे हैं या नहीं.
Fastag एक इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है. इसमें Radio Frequency Identification (RFID) टेक्नोलॉजी है, जिसकी मदद से यह टोल प्लाजा पर ऑटोमैटिक टोल पेमेंट कर देता है. खबर लिखे जाने तक FASTag KYC डेडलाइन बढ़ाने की कोई जानकारी नहीं मिली है.