Fastag यूजर्स 29 फरवरी से पहले करा लें ये काम, नहीं तो लगेगा दोगुना Toll Tax

25 Feb 2025

Fastag यूजर्स के लिए आज हम एक जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं. दरअसल, Fastag KYC की डेडलाइन 29 फरवरी है, जो काफी करीब है.

Fastag यूजर्स रखें ध्यान 

अगर डेडलाइन से पहले KYC कंप्लीट नहीं करते हैं, तो आपको दोगुना टोल टैक्स की पेमेंट करनी पड़ सकती है. 

देना होगा दोगुना टोल

दरअसल, NHAI की तरफ से पहले ही 29 फरवरी की डेडलाइन तय की है. डेडलाइन से पहले KYC कंप्लीट ना कराने वाले के फास्टैक को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. इसके बाद वह टोल टैक्स पर काम नहीं करेगा.

ब्लैकलिस्ट हो जाएगा FASTag

Fastag ब्लैकलिस्ट होने पर या फिर कार की विंड स्क्रीन पर फास्टैग ना होने पर, कार चालक या वाहन चालक को दोगुना टोल टैक्स तक देना पड़ सकता है. जानते हैं FASTag KYC कैसे करें अपडेट? 

ब्लैकलिस्ट होने पर डबल टोल 

FASTag KYC कराने काफी सिंपल प्रोसेस है. यह प्रोसेस ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से करा सकते हैं. 

FASTag KYC कैसे कराएं? 

ऑनलाइन KYC कराने के लिए आप ihmcl.co.in पोर्टल पर जा सकते हैं. इसके लिए आपको पोर्टल पर लॉगइन करना होगा. लॉगइन के बाद My Profile पर जाएं, वहां KYC सेक्शन मिल जाएगा.  

कैसे करें Fastag KYC?

FASTag KYC कराने के लिए अगर आपको कोई परेशानी आ रही है, तो आप बैंक के नजदीकी ब्रांच से संपर्क कर सकते हैं. इसके बाद FASTag KYC से संबंधित सवाल करके, KYC कंप्लीट कर सकते हैं.

बैंक से करें संपर्क

Fastag एक इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है, जो ऑटोमैटिक टोल प्लाजा पर टोल टैक्स की पेमेंट कर देता है.

FASTag क्या होता है? 

मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि कई लोग एक कार में एक से ज्यादा फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं या फिर एक Fastag को कई व्हीकल के लिए इस्तेमाल करते हैं. FASTag KYC से ऐसे लोगों पर लगाम लगेगी.

क्या है समस्या?