21 Feb 2023
FASTag KYC को लेकर NHAI पहले ही नई डेडलाइन का ऐलान कर चुका है, जो 29 फरवरी है. अब यह डेडलाइन करीब आ गई है. डेडलाइन तक KYC कंप्लीट ना करने वाले का FASTag ब्लैकलिस्ट हो जाएगा.
दरअसल, NHAI चाहता है कि जल्द से जल्द 'One Vehicle One Fastag' लागू हो. इसके लिए सभी व्हीकल मालिक को अपना KYC कंप्लीट करना जरूरी है.
FASTag KYC कंप्लीट ना करने वाले के फास्टैग को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा. इसके बाद जब भी आप किसी टोल प्लाजा पर पहुंचेंगे, तो वह काम नहीं करेगा.
FASTag के ब्लैकलिस्ट होने पर यूजर्स को दोगुना टोल टैक्स तक की पेमेंट करनी पड़ सकती है. यह आपके सफर को महंगा बना सकता है. इस तरह की परेशानी से बचाव के लिए KYC अपडेट करा लें.
दरअसल, हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आया था कि कई वाहन मालिक एक फास्टैग को कई गाड़ियों पर यूज़ करते हैं, या फिर एक ही गाड़ी के लिए कई फास्टैग का इस्तेमाल कर रहे हैं.
FASTag KYC से ऐसे लोगों पर रेस्ट्रिक्शन लगाने में मदद मिलेगी. लोगों को सलाह दी है कि अपने लेटेस्ट FASTag का ही KYC कंप्लीट कराएं. ऐसे में पुराने FASTag को बंद किया जा सकेगा.
FASTag KYC को कंप्लीट करने के लिए आप ऑनलाइन या फिर ऑफलाइन मोड का सहारा ले सकते हैं. या फिर इसके लिए IHMCL FASTag पोर्टल पर जा सकते हैं.
FASTag KYC कंप्लीट करने में अगर आपको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, तो आप FASTag के बैंक के नजदीकी ब्रांच में जा सकते हैं.
FASTag एक इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है, जो Radio Frequency Identification (RFID) टेक्नोलॉजी पर काम करती है. इसकी मदद से यूजर्स टोल बूथ पर ऑटोमैटिक टोल पे कर सकते हैं.