14 Aug 2025
Photo: Getty Images
FASTag Annual Pass की शुरुआत 15 अगस्त यानी कल से होने जा रही है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) पोर्टल पर भी इस पास की जानकारी लिस्टेड है.
Photo: Getty Images
FASTag Annual Pass का ऐलान केंद्रीय सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी कर चुके हैं. इस पास के तहत प्राइवेट कार चालक को फायदा होगा.
Photo: Getty Images
FASTag Annual Pass के तहत प्राइवेट कार चालक राष्ट्रीय राजमार्ग (NH) और राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे (NE) पर बिना एक्स्ट्रा चार्ज के टोल गेट पार कर सकेंगे.
Photo: Getty Images
FASTag Annual Pass की कीमत 3,000 रुपये है. इस पास को Rajmargyatra Mobile App और NHAI पोर्टल पर जाकर ही एक्टिवेट किया जा सकेगा.
Photo: Getty Images
FASTag Annual Pass की वैलिडिटी पूरे 1 साल की है, लेकिन इस पर 200 ट्रिप्स की लिमिट भी है. जो पहले हो जाएगा ये पास खत्म हो जाएगा.
Photo: Getty Images
हर एक तरफ से एक टोल क्रॉसिंग को सिंगल ट्रिप माना जाता है. राउंड ट्रिप (आना-जाना) 2 ट्रिप में काउंट होगी. वहीं, बंद टोल प्लाजा पर एंट्री और एग्जिट को एक ट्रिप माना जाएगा.
Photo: Getty Images
NHAI ने बताया है कि FASTag Annual Pass लेना जरूरी नहीं है. आप चाहें तो FASTag के मौजूदा सिस्टम का भी यूज कर सकते हैं. इसमें आपको रिचार्ज कराना होगा.
Photo: Getty Images
FASTag Annual Pass सभी टाइप के व्हीकल के लिए नहीं होगा. सिर्फ VAHAN डेटाबेस के जरिए चेकिंग के बाद प्राइवेट नॉन कमर्शियल व्हीकल को मिलेगा.
Photo: Getty Images
FASTag Annual Pass को एक ही व्हीकल पर यूज किया जा सकता है, जिस पर वह रजिस्टर्ड है. अगर अन्य व्हीकल पर ट्रांसफर किया जाता है तो वह डिएक्टिवेट कर दिया जाएगा.
Photo: Getty Images