ऐसे मिलेगा FASTag Annual Pass, ये होंगे बड़े फायदे 

3 Aug 2025

Photo: nhai.gov.in

FASTag Annual Pass की मदद से आप 1 साल तक बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के टोल टैक्स या टोल प्लाजा पार कर सकते हैं. ये सर्विस 15 अगस्त से शुरू होने जा रही है. 

Fastag का एनुअल पास 

Photo: Getty Images

मौजूदा समय में एक टोल पार करने पर FASTag स्कैन होता है, उसके बाद उसके वॉलेट में मौजूद रकम से चार्ज काट लिए जाते हैं. इसके बाद टोल गेट ओपेन होते हैं. 

मौजूदा सिस्टम क्या है?

Photo: Getty Images

15 अगस्त से FASTag एनुअल पास की सर्विस शुरू हो जाएगी. इसके बाद यूजर्स चाहें तो एनुअल पास या फिर पुराने सिस्टम का चुनाव कर सकते हैं. 

15 अगस्त से शुरू होगी सर्विस 

Photo: Getty Images

अगर कोई कार चालक एक साल में कई बार हाईवे का इस्तेमाल करते हैं और उसकी वजह से उनका एनुअल खर्च 3 हजार रुपये से ज्यादा आता है, तो वे इस पास को एक्टिवेट करा सकते हैं. 

कब खरीदें Fastag एनुअल पास 

Photo: Getty Images

FASTag Annual Pass को एक्टीवेट करना बहुत ही आसान है. इसके लिए कार ओनर को Rajmargyatra Mobile App या नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) पोर्टल पर जाना होगा. 

ऐसे कर सकेंगे एक्टिवेट 

Photo: Getty Images

FASTag के सालभर चलने वाले पास के तहत प्राइवेट कार, जीप और वैन आदि टोल प्लाजा पर बिना किसी रुकावट के टोल गेट पार कर सकते हैं. इसमें 200 ट्रिप्स की लिमिट है. 

मिलेंगी 200 ट्रिप्स 

Photo: Getty Images

मौजूदा या फिर न्यू FASTag पर एनुअल पास, पेमेंट करने के कुछ ही समय में एक्टिवेट हो जाएगा. 200 ट्रिप या एक साल बाद यह पास खुद ब खुद डिएक्टिवेट हो जाएगा.

खुद हो जाएगा एक्टिवेट

Photo: Getty Images

FASTag एनुअल पास लेना एक ऑप्शनल सर्विस है. अगर आपको जरूरत है तभी इसको लेना चाहिए. नहीं तो आप पुरानी FASTag सर्विस का यूज कर सकते हैं. 

एनुअल पास लेना जरूरी नहीं? 

Photo: Getty Images

FASTag एनुअल पास के पहले फेज में सिर्फ Rajmargyatra Mobile App या पोर्टल के जरिए 3 हजार रुपये की पेमेंट करके एक्टिवेट किया जा सकता है. वॉलेट अकाउंट में शेष राशि का यूज एनुअल पास में नहीं किया जा सकता है.

Paytm और PhonePe नहीं 

Photo: Getty Images