ना UPI ऐप, ना बैंकिंग ऐप्स, ऐसे एक्टिवेट होगा पूरे साल चलने वाला FASTag Pass

4 Aug 2025

Photo: Getty Images

FASTag Annual Pass की शुरुआत 15 अगस्त यानी कुछ ही दिन के अंदर शुरू होने जा रही है. इस एनुअल पास के तहत कार मालिकों को काफी फायदा होगा.

15 अगस्त से हो रहा शुरू 

Photo: Getty Images

FASTag Annual Pass की कीमत 3 हजार रुपये है, जो 1 साल या 200 ट्रिप्स तक वैलिड होगा. एक टोल गेट पार करने पर एक ट्रिप काउंट होगी. 

3 हजार रुपये है कीमत 

Photo: Getty Images

FASTag Annual Pass एक्टिवेट करने का क्या तरीका होगा? इसको लेकर इंडियन हाइवे मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड (IHMCL) की तरफ एक नोटिफिकेशन्स जारी किया है. 

कैसे एक्टिवेट होगा पास? 

Photo: Getty Images

IHMCL ने नोटिफिकेशन्स में FASTag Annual Pass को लेकर कई सवालों के जवाब दिए गए हैं. IHMCL ने फास्टैग के एनुअल पास को एक्टिवेट करने का तरीका बताया है. 

IHMCL ने बताया सही तरीका

Photo: Getty Images

IHMCL के मुताबिक, FASTag Annual Pass को सिर्फ Rajmargyatra Mobile App और NHAI पोर्टल पर जाकर ही एक्टिवेट किया जा सकेगा. 

ये ऐप करना होगा यूज 

Photo: Getty Images

FASTag Annual Pass को एक्टिवेट करने के लिए कार चालक को पहले अपने व्हीकल और उसके ऊपर लगे FASTag की एलिजिबिलिटी को वेरिफाई करना होगा. 

करानी होगी वेरिफिकेशन

Photo: Getty Images

एक बार वेरिफिकेशन्स कंप्लीट होने के बाद यूजर्स को 3 हजार रुपये की पेमेंट करनी होगी. यह पेमेंट Rajmargyatra ऐप या NHAI पोर्टल पर जाकर करनी होगी. 

वेरिफिकेशन के बाद पेमेंट 

Photo: Getty Images

3000 रुपये की पेमेंट कंफर्मेशन होने के बाद 2 घंटे के अंदर  FASTag Annual Pass एक्टिवेट हो जाएगा. यह एक्टिवेशन आपके मौजूदा फास्टैग पर ही होगा. 

इतना समय लगेगा  

Photo: Getty Images

FASTag Annual Pass के लिए आपको न्यू फास्टैग खरीदने की जरूरत नहीं है. एनुअल पास आपके मौजूदा FASTag पर ही एक्टिवेट हो जाएगा. 

खरीदना होगा नया FASTag?

Photo: Getty Images