Farmers Protest: पुलिस ने कई रास्ते किए बंद, फोन पर ऐसे देखें ट्रैफिक फ्री रास्ता 

13 Feb 2024

Farmers Protest के लिए दिल्ली पुलिस ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है. इतना ही नहीं, दिल्ली के बॉर्डर से जुड़े राज्य जैसे हरियाणा, उत्तर प्रदेश ने भी अपनी-अपनी तैयारी कर ली है. 

 आंदोलन से पहले की तैयारी

किसान यूनियन पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वह 13 फरवरी को दिल्ली के बॉर्डर पर पहुंच जाएंगे. दिल्ली में उनकी एंट्री को रोकने के लिए ढेरों तैयारी की हैं.

आज दिल्ली बॉर्डर पहुंचेंगे किसान

दिल्ली के सभी बॉर्डर पर भारी चैकिंग और आंदोलनकारियों को रोकने के लिए अलग-अलग तरह से इंतजाम किए गए हैं.

रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम 

ऐसे में आम लोगों को भी भारी ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ सकता है. आज हम आपको एक खास तरकीब के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको ट्रैफिक फ्री रास्ते खोजने में मदद करेगा. 

आम लोगों को परेशानी 

दरअसल, आप Google Maps App का इस्तेमाल करके हैवी ट्रैफिक वाले रास्तों से खुद को बचा सकते हैं. यह एक नेविगेशन ऐप है, जिस पर रियल टाइम ट्रैफिक कंडिशन भी देख सकते हैं. 

Google Maps यूज़ करें 

Google Maps App का इस्तेमाल करके आप डेस्टिनेशन को सर्च करें और गेट डायरेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक कर दें. इसके बाद गूगल मैप्स सबसे फास्ट रूट्स का आपको सजेशन देगा. 

Google Maps से खोजें रास्ता

Google Maps पर ट्रैफिक की कंडिशन को समझने के लिए रंगों का ध्यान रखें. रेड कलर का मतलब हैवी ट्रैफिक, ओरेंज का मतलब माइल्ड ट्रैफिक और ब्लू लाइन का मतलब रास्ता क्लियर है.

रंगों का रखें ध्यान 

Google Maps में हाल ही में कई नए फीचर्स को शामिल किया है, जिसकी मदद से यूजर्स फ्यूल सेविंग फीचर का फायदा उठा सकते हैं. इसके लिए सेटिंग्स में बदलाव करना होगा. 

फ्यूल सेविंग में है मददगार 

Google Maps के प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करें. इसके बाद सेटिंग्स में जाएं, फिर  Navigation settings में जाएं. इसके बाद Route options और फिर Prefer fuel-efficient routes को ऑन कर लें. 

सेटिंग्स में करें बदलाव